WPL 2024 GG vs UP: यूपी वॉरियर्स को हराकर गुजरात जायंट्स ने विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया है। इस जीत के बाद वे प्लेऑफ की रेस में बने हुए हैं। इसके लिए गुजरात को आरसीबी बनाम मुंबई मैच के नतीजे पर निर्भर करना होगा। वहीं दूसरी तरफ इस हार के बाद यूपी का फैसला आरसीबी की हार के अलावा नेट रन रेट के जरिए होगा।
दीप्ति शर्मा की फिफ्टी बेकार
टूर्नामेंट के 18वें मैच में यूपी वॉरियर्स को 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 153 रनों के जवाब में वे 5 विकेट पर 144 रन ही बना पाए। दीप्ति शर्मा को छोड़ बाकी की खिलाड़ी बल्ले से कुछ खास नहीं पर सकीं। दीप्ति शर्मा ने सीजन की तीसरी फिफ्टी जड़ी। उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 60 गेंदों में 88 रन की नाबाद पारी खेली। उनका साथ पूनम खेमनार ने 36 रन बनाकर दिया। दोनों ने छठवें विकेट के लिए 109 रनों की अविजित साझेदारी की। बावजूद इसके यूपी को हार झेलनी पड़ी।
शबनम एम डी शकील ने झटके 3 विकेट
153 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत काफी खराब रही। 35 रन पर यूपी की आधी टीम डग आउट वापस लौट गई। उनकी इस हालत के पीछे शबनम एम डी शकील का सबसे बड़ा हाथ रहा। उन्होंने कप्तान एलिसा हीली समेत 3 प्लेयर्स को अपना शिकार बनाया। 4 ओवर में शबनम शकील ने महज 11 रन देकर 3 विकेट चटका दिए। एक-एक विकेट कैथरीं ब्राइस और एशली गार्डनर ने लिया।
गुजरात जायंट्स ने बनाए 152 रन
पहले बैटिंग करते हुए गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन बनाए। लॉरा वॉलवार्डट और बेथ मूनी ने 60 रनों की ओपनिंग साझेदारी निभाई। वॉलवार्डट ने 30 बॉल में 43 रन की पारी खेली। कैप्टन मूनी 52 गेंद में 74 रन जड़ने के बाद अंत आउट नहीं हुई। इसके अलावा एशले गार्डनर ने 15 रन मारे।
सोफी एकलेस्टन सबसे कामयाब गेंदबाज रहीं। उन्होंने 4 ओवर में 38 रन खर्च कर 3 विकेट लिए। दीप्ति शर्मा ने 2 अपने नाम किए। चमारी अट्टापट्टु और राजेश्वरी गायकवाड़ को एक-एक विकेट मिला।
बेथ मूनी की लगातार तीसरी फिफ्टी
गुजरात जायंट्स के लिए बेथ मूनी ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने लगातार तीसरी फिफ्टी जड़ते हुए 52 बॉल में 72 नाबाद रन निकाले। उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का मारा। इस पारी के पहले मूनी के बल्ले से आरसीबी के खिलाफ 85 (नाबाद) और मुंबई के खिलाफ 66 रनों की पारी देखने को मिली थी। यही ही नहीं 20वां ओवर करने आई सोफी एकलेस्टन के ओवर से मूनी ने 5 चौके समेत 21 रन बटोरे।