विमेंस एशिया कप 2022 (Womens Asia Cup 2022) के 13वें मैच में पाकिस्तान ने भारत (IND vs PAK) को 13 रनों से पराजित कर दिया है। निदा डार के ऑलराउंडर प्रदर्शन के बूते पाकिस्तान ने भारत को टूर्नामेंट की पहली हार झेलने पर मजबूर कर दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 124 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
हालांकि पाकिस्तान की इस जीत के बावजूद भारत की महिला टीम विमेंस एशिया कप 2022 के पॉइंट्स टेबल पर 6 अंक लेकर पहले पायदान पर बरकरार है। दूसरे नंबर पर 6 पॉइंट्स के साथ पाकिस्तान की टीम मौजूद है।
124 रनों पर ढेर हुई भारतीय पारी
पाकिस्तान ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 138 रनों का टारगेट सेट किया था। लेकिन भारतीय महिला टीम लक्ष्य पूरा करने से 13 रनों से चूक गई। विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 26 (13) रन बनाए। जबकि दयालान हेमलता ने 20, स्मृति मंधाना ने 17 और एस मेघना ने 15 रनों की इनिंग खेली।
पाकिस्तान की तरफ से नक्षरा संधू ने 4 ओवर में 30 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए। जबकि सादिया इकबाल और निदा डार को दो-दो विकेट मिले। इसके अलावा ऐमन अनवर और तुबा हसन एक-एक विकेट को मिला।
पाकिस्तान के लिए निदा डार ने लगाई फिफ्टी
पाकिस्तान की महिला टीम को 137 के स्कोर तक पहुंचाने में निदा डार का सबसे बड़ा हाथ रहा। उन्होंने 37 बॉल का सामना करते हुए 56 रनों की पारी खेली। इस नाबाद पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया। निदा डार का साथ कप्तान बिस्माह मारूफ़ ने दिया जिनके बल्ले से 35 बॉल में 32 रन आए। इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 58 गेंदों में 76 रनों की साझेदारी हुई। जबकि ओपनिंग बैटर मुनीबा अली ने 17 और सिदरा अमीन ने 11 रन बनाए।
दाएं हाथ की ऑफ स्पिन गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 27 रन खर्च करते हुए 3 सफलताएं अपने नाम की। वहीं तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकर ने 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। एक विकेट रेणुका सिंह की झोली में आया।