एशिया कप 2022 (Womens Asia Cup 2022) में भारत की महिला टीम (India Women) का दबदबा बरकरार है। छठवें मैच में उन्होंने मलेशिया (Malaysia Women) को डकवर्थ लुईस स्टर्न नियम के तहत 30 रनों से हरा दिया। टूर्नामेंट में इंडिया विमेंस की लगातार ये दूसरी जीत है। इसके पहले उन्होंने श्रीलंका महिला टीम को 41 रनों से शिकस्त दी थी। 53 गेंदों में 69 रनों की पारी खेलनी वाली एस मेघना (Sabbhineni Meghana) प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई।
एस मेघना और शेफाली वर्मा के बीच शतकीय साझेदारी
बता दें कि टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोने के बाद 181 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज एस मेघना ने 53 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 69 रनों की पारी खेलकर टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक लगाया। जबकि शेफाली वर्मा ने 39 बॉल में 46 रनों की पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर ने 13.5 ओवर में 116 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई। विनिफ्रेड दुरईसिंगम ने मेघना का विकेट निकाल कर मलेशिया को पहली सफलता दिलाई।
वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 19 बॉल में 33 रनों की पारी खेली। जबकि दयालान हेमलता ने 10 और राधा यादव ने 8 रनों का योगदान दिया। मलेशिया की ओर से विनिफ्रेड दुरईसिंगम और नूर दानिया स्यूहादा ने दो-दो विकेट लिए।
DLS नियम से हारी मलेशिया विमेंस टीम
भारत के 181 रनों के जवाब में बल्लेबाजी के लिए उतरे मलेशिया ने 5.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश के चलते आगे का खेल नहीं हो पाया और डकवर्थ लुईस स्टर्न नियम (DLS) से टीम इंडिया को विजेता घोषित कर दिया गया। दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक-एक विकेट लिया।
इस जीत के बाद एशिया कप 2022 के पॉइंट्स टेबल में 4 अंक लेकर भारतीय टीम दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। 4 अंक और 3.059 के नेट रन रेट वाली पाकिस्तान पहले नंबर पर है। दो-दो पॉइंट्स के साथ बांग्लादेश विमेंस तीसरे और श्रीलंका विमेंस चौथे पायदान पर है। जबकि यूएई, थाईलैंड और मलेशिया को जीत का खाता खोलना बाकी है।