Andre Russell returns for WI vs ENG T20I: इंग्लैंड के विरुद्ध 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस दल में सबसे बड़ा चौंकाने वाला नाम ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) का है। रसेल 2 साल के लंबे अंतराल के बाद टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम में वापस लौटे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच वर्ल्ड कप 2021 के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
बेहतरीन ऑलराउंडर हैं आंद्रे रसेल
35 वर्षीय आंद्रे रसेल टी20 के दमदार ऑलराउंडर में शुमार हैं। टी20 क्रिकेट में वे 461 मैचों का हिस्सा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 28 अर्धशतक के बलबूते 7694 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 408 विकेट भी अपने नाम किए।
टी20 इंटरनेशनल की बात करे तो रसेल 67 मैचों में 741 रन मार चुके हैं। जबकि उनके खाते में 39 विकेट भी दर्ज हैं। निश्चित ही रसेल की वापसी से वेस्टइंडीज का बैटिंग और बॉलिंग दोनों विभाग मजबूत होगा। आगामी टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर रसेल महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होने वाले हैं।
ऐसा है वेस्टइंडीज का 15 सदस्यीय टी20 स्क्वाड
इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार वनडे डेब्यू करने वाले 21 वर्षीय तेज गेंदबाज मैथ्यु फोर्डे को भी टी20 स्क्वाड में जगह मिली है। इसके अलावा भारत के विरुद्ध पिछली टी20 सीरीज से बाहर बैठने वाले बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती भी जगह बनाने में सफल रहे हैं।
वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स, ओडियन स्मिथ और ओबेड मककोय को जगह नहीं मिली है। गौरतलब हो कि टीम का ऐलान पहले 3 मैचों के लिए हुआ है। इस टीम की कप्तानी रोवमैन पॉवेल और उपकप्तानी शाई होप को सौंपी गई है।
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान), रोस्टन चेज, मैथ्यु फोर्डे, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड