Search
Close this search box.

वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुआ वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड ने काट दिया पत्ता, देखें सुपर-6 का पॉइंट्स टेबल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुआ वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड ने काट दिया पत्ता, देखें सुपर-6 का पॉइंट्स टेबल
वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुआ वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड ने काट दिया पत्ता, देखें सुपर-6 का पॉइंट्स टेबल

West Indies Knocked out of World Cup 2023: 2 बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप 2023 के मैन राउंड से बाहर हो गई है। इसका मतलब वेस्टइंडीज 5 अक्टूबर से भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलता नजर नहीं आएगा।

सुपर-6 में स्कॉटलैंड से हारा वेस्टइंडीज

वर्ल्ड कप 2023 क्वालिफ़ायर सुपर 6 राउंड में स्कॉटलैंड से 7 विकेट से हारने के बाद वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गई है। मैच की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 43.5 ओवर में 181 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। उनके लिए जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए।

जवाब में स्कॉटलैंड ने 43.3 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। स्कॉटलैंड की ओर से मैथ्यू क्रॉस ने 74 रनों की पारी खेली। 69 रनों की पारी खेलने और 3 विकेट झटकने वाले ब्रेंडन मैकमुलेन प्लेयर ऑफ द मैच बने।

पहली बार वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा 2 बार का चैंपियन

बता दें कि वेस्टइंडीज अब तक खेले गए सभी 12 एकदिवसीय विश्व कप का हिस्सा रहा है। ये पहला मौका होगा जब कैरेबियन टीम विश्व कप से डिसक्वालिफ़ाई हो गई। वेस्टइंडीज 1975 और 1979 में वर्ल्ड कप जीत चुका है।

इतना ही नहीं विंडीज ने 2 बार टी20 वर्ल्ड भी अपने नाम किया है। 2012 और 2016 में वे टी20 चैंपियन बने थे।

एक नजर वर्ल्ड कप क्वालिफ़ायर 2023 सुपर-6 पॉइंट्स टेबल पर

सुपर-6 पॉइंट्स टेबल पर अब वेस्टइंडीज बिना किसी जीत के पांचवें नंबर पर है। पहले नंबर पर श्रीलंका और दूसरे नंबर पर जिम्बॉब्वे है। दोनों के 6-6 अंक हैं। वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराने के बाद स्कॉटलैंड तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। 2 पॉइंट्स के साथ नीदरलैंड नंबर 4 पर रही। ओमान छठवें पायदान पर है।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें