Search
Close this search box.

IND vs WI: 5वें टी20 में भारत की 8 विकेट से हार, 3-2 से सीरीज वेस्टइंडीज के नाम, सूर्या-किंग चमके

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs WI: 5वें टी20 में भारत की 8 विकेट से हार, 3-2 से सीरीज वेस्टइंडीज के नाम, सूर्या-किंग चमके
IND vs WI: 5वें टी20 में भारत की 8 विकेट से हार, 3-2 से सीरीज वेस्टइंडीज के नाम, सूर्या-किंग चमके

पांचवां टी20 हारते ही टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज गंवा दी है। इस मैच के पहले तक शृंखला 2-2 की बराबरी पर खड़ी थी, लेकिन फ्लोरिडा में कैरेबियंस ने भारत को 8 विकेट से पराजित कर सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली।

3-2 से टी20 सीरीज वेस्टइंडीज के नाम

बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम शुरुआत के दोनों मुकाबले जीतने के बाद 2-0 से आगे चल रही थी। तभी भारतीय टीम ने तगड़ा पलटवार किया और तीसरा व चौथा टी20 जीतकर सीरीज 2-2 की बराबरी पर ला दी।

याद दिला दें कि वेस्टइंडीज ने पहला टी20 4 रन और दूसरा टी20 2 विकेट से जीता था। इसके बाद टीम इंडिया ने तीसरा टी20 7 विकेट और चौथा टी20 9 विकेट से जीता। लेकिन विंडीज ने पांचवां मैच 8 विकेट से जीतकर सीरीज अपने कब्जे में कर ली।

टॉस जीतकर भारत ने बल्लेबाजी चुनी

टॉस जीतने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन बनाए।भारतीय पारी के दौरान सबसे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 45 गेंदों में 61 रन आए। उन्होंने 4 चौकों के अलावा 3 छक्के भी लगाए।

27 रनों की पारी खेलने वाले तिलक वर्मा दूसरे सफल बल्लेबाज रहे।कप्तान हार्दिक पांडया ने 14 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड ने 31 रन देकर 4 विकेट निकाले।

वेस्टइंडीज की एकतरफा जीत

भारत के 166 रनों के टारगेट को वेस्टइंडीज ने 18.0 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। उनके लिए ब्रेंडन किंग ने 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 55 बॉल में 85 रन बनाए। निकोलस पूरन ने 47 रनों की पारी खेली। शै होप 22 रन बनाकर नाबाद रहे। अर्शदीप सिंह एर तिलक वर्मा को एक-एक विकेट मिला।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें