Search
Close this search box.

IPL 2023, RCB vs SRH: कोहली के बल्ले से 4 साल बाद शतक, RCB ने 8 विकेट से SRH को हराया, अब प्लेऑफ़ से एक जीत दूर

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IPL 2023, RCB vs SRH: कोहली के बल्ले से 4 साल बाद शतक, RCB ने 8 विकेट से SRH को हराया, अब प्लेऑफ़ से एक जीत दूर
IPL 2023, RCB vs SRH: कोहली के बल्ले से 4 साल बाद शतक, RCB ने 8 विकेट से SRH को हराया, अब प्लेऑफ़ से एक जीत दूर

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए गए आईपीएल 2023 के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हरा दिया। विराट कोहली (Virat Kohli) के शतक और फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) के अर्धशतक की मदद से आरसीबी ने हैदराबाद के 187 रन के लक्ष्य को 8 विकेट और 4 गेंद शेष रहते पूरा कर लिया।

इस जीत के साथ ही बेंगलुरु आईपीएल 2023 पॉइट्स टेबल में 14 अंक लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गया है। उनका नेट रन रेट शानदार हैं। ऐसे में बेंगलुरु प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई करने से केवल एक जीत दूर हैं।

हेनरिक क्लासेन ने ठोका शतक

फाफ डुप्लेसिस से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रनों का स्कोर खड़ा किया। 186 के स्कोर में हेनरिक क्लासेन ने अकेले ही शतक जड़ दिया। उनके बल्ले से 51 गेंदों में 104 रन आए। इस दौरान 8 चौके और 6 छक्के लगाए।

क्लासेन के अलावा हैरी ब्रुक ने 27, एडेन मार्कराम ने 18, राहुल त्रिपाठी ने 15 और अभिषेक शर्मा ने 11 रन बनाए। RCB के लिए माइकल ब्रेसवेल ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की 10 विकेट से जीत

हैदराबाद के 187 रनों के टारगेट को बेंगलुरु ने 2 विकेट खोने के बाद 19.2 ओवर में हासिल कर लिया। विराट कोहली ने धमाल मचाते हुए 63 बॉल में 100 रनों का सैकड़ा जमाया। वहीं डुप्लेसिस ने भी लाजवाब बैटिंग करते हुए 47 गेंदों में 71 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी में 7 चौके और 2 चौके देखने को मिले।

ग्लेन मैक्सवेल 5 और माइकल ब्रेसवेल 4 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद की ओर से एक-एक विकेट भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन को मिला।

विराट कोहली का छठवां आईपीएल शतक

आरसीबी की जीत में रनमशीन कोहली ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 100 रनों की शतकीय पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के मारे। ये विराट के आईपीएल जीवन का छठवां शतक है। जबकि इस सीजन उनका ये पहला शतक है।

बता दें कि आईपीएल में कोहली ने साल बाद सेंचुरी लगाई। इसके पहले उन्होंने 2019 में शतक जमाया था। शतक जड़ने के तुरंत बाद वे भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स द्वारा डीप मिड-विकेट पर लपके गए।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें