Search
Close this search box.

75वां शतक ठोक किंग कोहली ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, सहवाग समेत कई दिग्गजों को पछाड़ा, अमला-रूट के रिकॉर्ड की बराबरी

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
75वां शतक ठोक किंग कोहली ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, सहवाग समेत कई दिग्गजों को पछाड़ा, अमला-रूट के रिकॉर्ड की बराबरी
75वां शतक ठोक किंग कोहली ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, सहवाग समेत कई दिग्गजों को पछाड़ा, अमला-रूट के रिकॉर्ड की बराबरी

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) चौथे टेस्ट के चौथे दिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने शतक जड़ दिया है। उन्होंने 5 चौकों की सहायता से 241 बॉल में शतक जमाया। उनके टेस्ट करियर का ये 28वां और अंतर्राष्ट्रीय करियर का 75वां शतक है। इस शतकीय पारी के साथ ही किंग कोहली ने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है।

विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

विराट कोहली ने इंटरनेशनल करियर में 75वां शतक लगाया। वे सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय शतक-

सचिन तेंदुलकर- 100

विराट कोहली- 75

रिकी पोंटिंग- 71

108 टेस्ट मैचों में रनमशीन कोहली का ये 28वां शतक है। 28 शतक के साथ उन्होंने जो रूट और हाशिम अमला की बराबरी कर ली है। वे सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने के मामले में एलन बॉर्डर (27 शतक) और ग्रीम स्मिथ (27 शतक) से आगे निकल गए हैं।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली रिकी पोंटिंग और स्टीव स्मिथ के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शतक-

सचिन तेंदुलकर- 9

विराट कोहली- 8

रिकी पोंटिंग- 8

स्टीव स्मिथ- 8

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में विराट कोहली ने सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली है। टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक-

सचिन तेंदुलकर- 11

विराट कोहली- 8

सुनील गावस्कर- 8

विराट कोहली होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। उन्होंने 13-13 शतक जमाने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन, वीरेंद्र सहवाग और दिलीप वेंगसरकार को पीछे छोड़ दिया है। भारत में सबसे टेस्ट ज्यादा शतक-

सचिन तेंदुलकर- 22

सुनील गावस्कर- 16

राहुल द्रविड़- 15

विराट कोहली- 14

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें