Search
Close this search box.

IND vs SL: विराट कोहली ने ठोका 74वां शतक, तोड़ दिए 3 महारिकॉर्ड, सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी धराशायी

IND vs SL: विराट कोहली ने ठोका 74वां शतक, तोड़ दिए 3 महारिकॉर्ड, सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी धराशायी
IND vs SL: विराट कोहली ने ठोका 74वां शतक, तोड़ दिए 3 महारिकॉर्ड, सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी धराशायी

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शतक जड़ दिया है। उन्होंने 85 बॉल में शतक पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 1 छक्का देखने को मिले। इस सीरीज में कोहली ने दूसरा शतक लगाया। गौरतलब हो कि उन्होंने गुवाहाटी में 87 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली थी।

विराट कोहली के बल्ले से निकला 74वां शतक

बता दें कि कोहली के 268 वनडे में 46 शतक हो गए हैं। जबकि अंतर्राष्ट्रीय करियर में उन्होंने 74 शतक पूरे किए। वनडे में 46 शतकों के अलावा विराट के नाम 104 टेस्ट में 27 और 115 टी20I में 1 शतक दर्ज है।

सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा

100 रनों की पारी खेलकर विराट कोहली (Virat Kohli) ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया है। दरअसल इस मैच के पहले तक वनडे में होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली पहला स्थान साझा कर रहे थे।

सचिन ने घर पर खेलते हुए 164 मैचों में 20 शतक लगाए थे। जबकि कोहली के नाम भी 103 मैचों में 20 शतक थे। जैसे ही कोहली ने तिरुवनंतपुरम में शतक लगाया, उन्होंने 21 शतकों के साथ सचिन को पीछे छोड़ दिया।

महेला जयवर्धने और रिकी पोंटिंग को भी पछाड़ा

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट ने श्रीलंका के महेला जयवर्धने को पछाड़ कर टॉप-5 में जगह बना ली है। कोहली ने 268 मैचों में 12688 रन बना लिए हैं। जबकि जयवर्धने के नाम 448 मैचों में 12650 रन हैं। सचिन तेंदुलकर 18426 रनों के साथ लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।

इसके अलावा घरेलू मैदान पर वनडे में सर्वाधिक पचास प्लस रनों की पारी खेलने के मामले में कोहली (46) ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (45) से आगे निकल दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। 58 पचास प्लस रनों के साथ सचिन टॉप पर हैं।