Search
Close this search box.

IND vs AUS 1st Test: 64 रन बनाते ही किंग कोहली अपने नाम करेंगे नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इतिहास रच बन जाएंगे दुनिया में नंबर 1

IND vs AUS 1st Test: 64 रन बनाते ही किंग कोहली अपने नाम करेंगे नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इतिहास रच बन जाएंगे दुनिया में नंबर 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 4 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपूर में 9 फरवरी से खेला जाएगा। बता दें कि सभी की नजरें विराट कोहली (Virat Kohli) पर होंगी।

36 महीने बाद रनमशीन के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में शतक देखने को मिल सकता है। यही नहीं 64 रन बनाते ही विराट कोहली एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे।

इतिहास रचने से 64 रन दूर विराट कोहली

विराट कोहली गुरुवार को जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपूर के मैदान में उतरेंगे तब उनके पास खास लिस्ट में शामिल होने का मौका होगा। दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली ने 24936 रन बना लिए हैं। अब उनको 25000 रन पूरे करने के लिए 64 रनों की जरूरत है।

अब अगर कोहली पहले टेस्ट में 64 रन बना लेते हैं, तो वे तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 25000 रन पूरे कर लेंगे। वे ऐसा करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के छठवें खिलाड़ी होंगे। 25 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे करने वाले खिलाड़ियों की एलिट लिस्ट में सचिन तेंदुलकर के अलावा कुमार संगाकारा, रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने और जैक कैलिस शामिल हैं।

कोहली के नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड पक्का

64 रन बनाते ही रनमशीन कोहली सबसे कम पारियों में 25000 अंतर्राष्ट्रीय रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे। अभी ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर है, जिन्होंने 577 पारियों में 25 हजार रन बनाए थे।

कोहली ने 546 मैचों में 24936 रन बना लिए हैं। ऐसे में सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विराट को 29 इनिंग्स और मिलेंगी। सचिन के बाद यहां तक सबसे तेज पहुंचने के लिए पोंटिंग को 588 पारियां लगी थीं।

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो