IND vs SA 1st T20: एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने से एक कदम दूर किंग कोहली, इस मामले में बनेंगे नंबर 1 भारतीय

IND vs SA 1st T20: एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने से एक कदम दूर किंग कोहली, इस मामले में बनेंगे नंबर 1 भारतीय
IND vs SA 1st T20: एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने से एक कदम दूर किंग कोहली, इस मामले में बनेंगे नंबर 1 भारतीय

बुधवार को टीम इंडिया (Team India) जब साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में पहला टी20 खेलने उतरेगी तब विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 अंतरराष्ट्रीय का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेंगे। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के छक्कों का एक रिकॉर्ड किंग कोहली के निशाने पर आ गया है।

विराट कोहली के निशाने पर एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड

दरअसल टी20 इंटरनेशनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में कोहली ने धोनी की बराबरी कर ली है। धोनी ने 12 टी20 पारियों में रन चेज करते हुए अंतिम 4 ओवर में 12 छक्के लगाए थे। जबकि कोहली भी इस मामले में रन चेज करते हुए 18 पारियों में 12 छक्के जड़ चुके हैं।

ऐसे में अगर विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 की दूसरी पारी में डेथ ओवर के दौरान एक छक्का लगा देते हैं, तो वे धोनी को पीछे छोड़ कर इस रिकॉर्ड में नंबर 1 भारतीय बन जाएंगे। इस रिकॉर्ड लिस्ट में तीसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक मौजूद हैं, जिन्होंने 14 इनिंग में 9 छक्के अपने नाम किए हैं। इसके बाद 8 छक्के लगाने वाले युवराज सिंह और 7 छक्के लगाने वाले हार्दिक पांड्या का नंबर आता है।

फॉर्म वापसी कर चुके हैं विराट कोहली

कई महीनों तक खराब फॉर्म से गुजरने के बाद विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी कर ली है। बता दें कि एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने अपने टी20I करियर का पहला शतक जमाया था। पिछली 7 टी20 पारियों में कोहली ने एक शतक (122) के अलावा 3 फिफ्टी (59, 60 और 63) भी लगाई है। निश्चित तौर पर वर्ल्ड कप से पहले कोहली का फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए राहत की बात है।

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Comment