Search
Close this search box.

एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ फॉर्म में लौटेंगे विराट कोहली! ये आंकड़े दे रहे गवाही

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ फॉर्म में लौटेंगे विराट कोहली! ये आंकड़े दे रहे गवाही
एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ फॉर्म में लौटेंगे विराट कोहली! ये आंकड़े दे रहे गवाही

एशिया कप (Asia Cup) 2022 को अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच 28 अगस्त को होने वाले महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) टीम में वापसी कर चुके हैं। राहुल आईपीएल (IPL) के बाद दोबारा मैदान पर दिखेंगे। वहीं सभी की नजरें किंग कोहली पर होगी। बता दें कि विराट पिछले कई मैचों से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं।

लेकिन जब रनमशीन कोहली पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कदम रखेंगे, तब वे धमाल मचाते नजर आ सकते हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के विरुद्ध कोहली के आंकड़े बोल रहे हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ टी20I में सबसे ज्यादा औसत कोहली के नाम

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के विरुद्ध सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज है। विराट ने 7 मैचों में 77.75 की औसत से 311 रन बनाए हैं। इसके बाद साउथ अफ्रीका के कॉलिन इंग्राम का औसत 77.00 का रहा है। जहां उनके बल्ले से 2 मैचों में 77 रन निकले हैं। तीसरे नंबर पर मौजूद वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ने 2 मैचों में 76.00 की औसत से 76 रन बनाए हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ टी20I में सबसे ज्यादा औसत (कम से कम 2 मैच)

विराट कोहली (भारत)- 77.75

कॉलिन इंग्राम (साउथ अफ्रीका)- 77.00

ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज)- 76.00

कोहली ने जीते हैं पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड

विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 7 मैचों में 3 बार इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है। 17 टी20 में 3 प्लेयर ऑफ द मैच के साथ इंग्लैंड के इयान मॉर्गन संयुक्त रूप से विराट के साथ पहले पायदान पर हैं। जबकि न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल 2 अवॉर्ड के साथ तीसरे स्थान पर हैं

पाकिस्तान के खिलाफ T20I में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच

विराट कोहली (भारत) – 3

इयान मॉर्गन (इंग्लैंड)- 3

मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)- 2

पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20I रन बनाने वाले भारतीय हैं कोहली

पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में विराट कोहली टॉप पर हैं। इस मामले में कोहली ने 7 मैचों में 77.75 के औसत और 118.25 की स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 फिफ्टी समेत 78 रनों की सबसे बाड़ी पारी खेली है। इसके अलावा विराट के बल्ले से 55 (37) और 57 (49) रनों की अर्धशतकीय पारी भी निकली है।

इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह हैं। युवराज ने 8 मैचों में 155 रन बनाए हैं। इस मामले में 139 रनों के साथ तीसरे भारतीय गौतम गंभीर हैं।

इन आंकड़ों को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि टी20 इंटरनेशनल में रन बनाने के मामले में पाकिस्तान विराट कोहली की पसंदीदा टीम है। ऐसे में एशिया कप में 28 अगस्त को होने वाले बहुप्रतीक्षित मैच में कोहली फॉर्म में वापसी करते हुए धमाल मचा सकते हैं।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें