Search
Close this search box.

विराट कोहली ने रचा इतिहास, IPL में 8000 रन पूरे करने वाले बने पहले बल्लेबाज

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

Virat Kohli 8000 runs in IPL: विराट कोहली ने आईपीएल में 8000 रन पूरे कर लिए हैं। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में कोहली ने 24 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली। उनके बल्ले से तीन चौके और एक छक्का निकला। उनको लेग युजवेंद्र चहल ने डगआउट वापस भेजा।

विराट कोहली के IPL में 8000 रन पूरे

33 रनों की पारी के दौरान 29वां रन बनाते ही विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर में 8000 रनों का कीर्तिमान भी स्थापित कर लिया है। IPL के इतिहास में आठ हजार रनों तक पहुंचने वाले कोहली पहले बल्लेबाज हैं। कोहली ने 252 मैचों की 244 पारियों में 38.66 की औसत से 8004 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.97 का रहा है। 244 इनिंग्स में विराट ने रिकॉर्ड आठ शतक और 55 अर्धशतक भी अपने नाम किए।

मौजूदा सीजन की बात करें तो रनमशीन कोहली ने 15 मैचों में 61.75 की औसत और 154.69 की औसत से 741 रन बना लिए हैं। उन्होंने एक शतक और पांच फिफ्टी भी लगाई। आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप पर कोहली ने कब्जा जमा कर रखा है।

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली के बाद शिखर धवन का नंबर आता है। धवन के खाते में 222 मैचों में 6769 रन दर्ज हैं। 6628 रनों के साथ मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा ऑलटाइम ऑरेंज कैप की लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। 6565 रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर ने लिस्ट में चौथा और 5528 रन बनाने वाले सुरेश रैना ने पांचवां स्थान हासिल किया।

खिलाड़ीमैचऔसतस्ट्राइकसौ/पचासरन
विराट कोहली25238.66131.978/558004
शिखर धवन22235.25127.142/516769
रोहित शर्मा25729.72131.142/436628
डेविड वॉर्नर18440.52139.774/626565
सुरेश रैना20532.51136.731/395528

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें