Search
Close this search box.

IND vs BAN: विराट कोहली ने खत्म की महेला जयवर्धने की बादशाहत, हासिल किया टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा मुकाम

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs BAN: विराट कोहली ने खत्म की महेला जयवर्धने की बादशाहत, हासिल किया टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा मुकाम
IND vs BAN: विराट कोहली ने खत्म की महेला जयवर्धने की बादशाहत, हासिल किया टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा मुकाम

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के 35वें मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने इतिहास रच दिया है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (2) का विकेट सस्ते में गंवा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए कोहली ने केएल राहुल के साथ जमकर रन बटोरे।

टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने विराट कोहली

अपनी पारी का 16वां रन बनाते ही विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। इसके पहले श्रीलंका के महेला जयवर्धने 31 मैचों में 1016 रनों के साथ इस रिकॉर्ड को अपने नाम पर सुरक्षित किए हुए थे। लेकिन कोहली ने 25वें मैच में 1017 रन बनाकर जयवर्धने की बादशाहत खत्म कर दी है।

1017 रनों के अलावा कोहली के नाम टी20 वर्ल्ड कप में 12 अर्धशतक शामिल हैं। जबकि उनकी सबसे बड़ी पारी 89 नाबाद रनों की है। 16 रनों की इस नाबाद पारी में कोहली ने 13 गेंदों का सामना किया और 3 चौके जड़े। वहीं केएल राहुल 21 गेंदों में 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन

1017 रनों के साथ अब टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली बन गए हैं। 1016 रनों के साथ महेला जयवर्धने दूसरे पायदान पर फिसल गए। तीसरे नंबर पर 965 रन बनाने वाले क्रिस गेल मौजूद हैं। 921 रनों के साथ रोहित शर्मा चौथे और 897 रनों के साथ तिलकरतने दिलशान पांचवें नंबर पर रहे।

विराट कोहली- 23 पारी 1017 रन

महेला जयवर्धने- 31 पारी 1016 रन

क्रिस गेल- 31 पारी 965 रन

रोहित शर्मा- 34 पारी 921 रन

तिलकरतने दिलशान- 34 पारी 897 रन

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें