टीम इंडिया कल से यानी बुधवार से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव में खेलेगी। मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। गौरतलब हो कि ये श्रृंखला आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का हिस्सा है। ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में बने रहने के लिहाज से भारत के लिए ये सीरीज बेहद महत्वपूर्ण साबित होने वाली है।
टीम इंडिया को अब जीत जरूरी
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया फिलहाल चौथे पायदान पर है। अब उनको अंकतालिका में टॉप-2 में स्थान पक्का करने के लिए बाकी छह के छह टेस्ट जीतने होंगे। बता दें कि भारत को इस चक्र में बांग्लादेश के खिलाफ दो और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट खेलने हैं। अब भारतीय टीम की एक हार भी उनको डब्ल्यूटीसी के फाइनल की दौड़ से बाहर कर सकती है।
एक नजर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर
ऑस्ट्रेलिया की टीम 12 में से 8 जीत की बदौलत 75 प्रतिशत अंकों के साथ पहले पायदान पर कायम है। दूसरे पायदान पर दक्षिण अफ्रीकी टीम का कब्जा है। प्रोटियाज ने 6 जीत और 4 हार से 60 प्रतिशत पॉइंट्स अर्जित किए हैं। तीसरे स्थान पर श्रीलंकाई टीम नजर आ रही, जिनके खाते में 64 प्रतिशत अंक हैं। 12 टेस्ट में 6 जीत, 4 हार और 2 ड्रॉ खेलने के बाद भारतीय टीम 52.08 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर विराजमान हैं।
पाकिस्तान को उसी के घर में पटखनी देने वाली इंग्लैंड टीम अब पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। 21 मैचों में उनके नाम 44.44 प्रतिशत पॉइंट्स हैं। लगातार 4 जीत के बावजूद इंग्लिश टीम टॉप-2 की रेस से बाहर हो गई है। इसके बाद पाकिस्तान 11 मैचों में 42.42 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए छठवें पायदान पर फिसल गई है। उनके फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं लगभग खत्म हो गई हैं।
ऑस्ट्रेलिया के हाथों लगातार दो हार के बाद वेस्टइंडीज (40.90) सातवें नंबर पर आ गई है। पिछली बार की चैंपियन न्यूजीलैंड आठवें (25.93) और बांग्लादेश (13.33) नौवें नंबर पर है।