Search
Close this search box.

नीदरलैंड को हराकर पाकिस्तान का वर्ल्ड कप सुपर लीग में बड़ा उलटफेर, न्यूजीलैंड को पछाड़ा, देखें ताजा पॉइंट्स टेबल

नीदरलैंड को हराकर पाकिस्तान का वर्ल्ड कप सुपर लीग में बड़ा उलटफेर, न्यूजीलैंड को पछाड़ा, देखें ताजा पॉइंट्स टेबल
नीदरलैंड को हराकर पाकिस्तान का वर्ल्ड कप सुपर लीग में बड़ा उलटफेर, न्यूजीलैंड को पछाड़ा, देखें ताजा पॉइंट्स टेबल

पाकिस्तान (Pakistan) ने नीदरलैंड (Netherlands) को पहले वनडे में 16 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही उन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त भी अपने नाम कर ली। यही नहीं इस जीत का फायदा पाकिस्तान को वर्ल्ड कप सुपर लीग (World Cup Super League) में भी हुआ है। मैच की बात करे तो पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) के 109 रनों के शतक और बाबर आजम (Babar Azam) की 74 रनों की फिफ्टी के दम पर 50 ओवर में 6 विकेट पर 314 रन बनाए थे।

पाकिस्तान के 315 रनों के टारगेट को पार लगाने उतरी नीदरलैंड टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोने के बाद 298 रन ही बना पाई। मेजबान टीम के लिए सबसे ज्यादा रन 71 रन कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने बनाए। इसके अलावा विक्रमजीत सिंह और टॉम कूपर के बल्ले से 65-65 रनों की पारी आई। पाकिस्तान की ओर से हैरिस रौफ और नसीम शाह ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।

पाकिस्तान की जीत से वर्ल्ड कप सुपर लीग में बड़ा उलटफेर

नीदरलैंड को पहले मैच में 16 रनों से हराकर पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप सुपर लीग में बड़ा उलटफेर करते हुए चौथा स्थान हासिल कर लिया है। इस मैच के शुरू होने के पहले वे पांचवें पायदान पर थे। अब 16 मैचों में 10 जीत की बदौलत पाकिस्तान ने 100 अंक हासिल कर लिए हैं। अब उनके चौथे नंबर पर पहुंचने के बाद 90 पॉइंट्स वाली न्यूजीलैंड की टीम पांचवें पायदान पर खिसक गई है। जबकि इस मैच को गंवाने वाला नीदरलैंड सबसे नीचे 13वें नंबर पर हैं।

PAK vs NED पहले वनडे के बाद वर्ल्ड कप सुपर लीग का पॉइंट्स टेबल

नीदरलैंड को हराकर पाकिस्तान का वर्ल्ड कप सुपर लीग में बड़ा उलटफेर, न्यूजीलैंड को पछाड़ा, देखें ताजा पॉइंट्स टेबल
पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड पहले वनडे के बाद वर्ल्ड कप सुपर लीग का पॉइंट्स टेबल

पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच पहले वनडे मुकाबले के बाद इंग्लैंड 18 मैचों में 125 पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर बरकरार है। नंबर 2 पर 120 अंकों के साथ बांग्लादेश टीम मौजूद है। जबकि 12 वनडे में 100 अंक लेकर अफगानिस्तान तीसरे पायदान पर काबिज है। वे बेहतर नेट रन रेट (0.563) के चलते पाकिस्तान से आगे है। नंबर 5 पर न्यूजीलैंड (90), नंबर 6 पर वेस्टइंडीज (80) और नंबर 7 पर टीम इंडिया (79) है।

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो