Search
Close this search box.

ICC ODI Ranking: बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में बाबर आजम नंबर 1, टॉप-10 लिस्ट में देखें रोहित-कोहली का स्थान

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
ICC ODI Ranking: बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में बाबर आजम नंबर 1, टॉप-10 लिस्ट में देखें रोहित-कोहली का स्थान
ICC ODI Ranking: बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में बाबर आजम नंबर 1, टॉप-10 लिस्ट में देखें रोहित-कोहली का स्थान

आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) का ऐलान कर दिया है। रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का कब्जा बरकरार है। बाबर 891 की रेटिंग के साथ पहले पायदान पर काबिज हैं। दूसरे नंबर पर 800 पॉइंट्स के साथ इमाम-उल-हक (Imam-ul-Haq) और तीसरे पायदान पर साउथ अफ्रीका के रसी वेन डर दुसेन (Rassie van der Dussen) 789 अंकों के साथ मौजूद हैं।

रोहित और कोहली से दूर हुए बाबर

नीदरलैंड के खिलाफ रॉटरडैम में पहले वनडे में 74 रनों की पारी खेलने के बाद कैप्टन बाबर आजम (Babar Azam) ने वनडे रैंकिंग में अपनी बढ़त को और मजबूत कर लिया है। टॉप-10 लिस्ट में बाबर 891 पॉइंट्स लेकर टीम इंडिया के विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से और और ज्यादा दूर निकल गए हैं। कोहली 767 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पांचवें और रोहित 763 रेटिंग पॉइंट्स के साथ छठवें नंबर पर विराजमान हैं।

ट्रेंट बोल्ट नंबर 1 गेंदबाज

गेंदबाजों की बात करे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (679) एक स्थान के फायदे के बाद तीसरे और बांग्लादेश के मुजीब उर रहमान (676) चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं चोट के कारण क्रिकेट से दूर चल रहे शाहीन अफरीदी (674) को 2 स्थानों का नुकसान हुआ है। वे तीसरे से पांचवें पायदान पर पर फिसल गए हैं। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट 697 रेटिंग के साथ पहले पायदान पर कायम हैं। जबकि दूसरे नंबर भारत के जसप्रीत बुमराह 682 पॉइंट्स के साथ मौजूद है।

शाकिब अल हसन वनडे के टॉप ऑलराउंडर

बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 372 पॉइंट्स के साथ वनडे के नंबर 1 ऑलराउंडर बने हुए हैं। इसके बाद अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 325 की रेटिंग लेकर दूसरे पायदान पर काबिज है। 290 अंकों के साथ राशिद खान ने लिस्ट में तीसरा स्थान अपने नाम किया। इसके बाद जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा (263) चौथे और न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर (250) पांचवें पायदान पर है। बता दें कि ऑलराउंडर की टॉप-10 लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें