Test Record: इंदौर में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

Test Record: इंदौर में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 खिलाड़ी
Test Record: इंदौर में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium, Indore) में खेला जाएगा। पहले दोनों टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब तीसरा मैच जीतकर वे सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेंगे।

गौरतलब हो कि इंदौर में टीम इंडिया अपना तीसरा टेस्ट खेलेगी। आइए जानते हैं इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 खिलाड़ी कौन हैं।

इंदौर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में सबसे ज्यादा रन अजिंक्य रहाणे के नाम पर है। उन्होंने 2 टेस्ट की 3 पारियों में 148.50 की औसत से 297 रन बनाए हैं। इसके बाद मयंक अग्रवाल के नाम 243 रन हैं। विराट कोहली 3 पारियों में 228 रन बना चुके हैं। 196 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा नंबर 4 पर हैं। बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम इंदौर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं। उन्होंने 107 रन बनाए हैं।

अजिंक्य रहाणे- 297 रन

मयंक अग्रवाल- 243 रन

विराट कोहली- 228 रन

चेतेश्वर पुजारा- 196 रन

मुशफिकुर रहीम- 107 रन

इंदौर में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

टेस्ट क्रिकेट में इंदौर में सबसे ज्यादा विकेट आर अश्विन के नाम है। अश्विन ने 2 मैचों की 4 पारियों में 18 विकेट लिए हैं। 7 विकेट के साथ मोहम्मद शमी दूसरे पायदान पर रहे। नंबर 3 पर मौजूद उमेश यादव ने 5 विकेट लिए हैं। इसके बाद रवींद्र जडेजा, अबू जायेद और जीतन पटेल ने 4-4 विकेट अपने नाम किए। ईशान्त शर्मा के खाते में 3 विकेट आए।

आर अश्विन- 18 विकेट

मोहम्मद शमी- 7 विकेट

उमेश यादव- 5 विकेट

रवींद्र जडेजा, अबू जायेद, जीतन पटेल- 4 विकेट

ईशान्त शर्मा- 3 विकेट

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।