Search
Close this search box.

Holkar Stadium Indore Test Record: इंदौर में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
Holkar Stadium Indore Test Record: इंदौर में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 खिलाड़ी
Holkar Stadium Indore Test Record: इंदौर में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

इंदौर होलकर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium Indore) में अब तक 3 टेस्ट मैच का आयोजन हुआ है। तीन में दो मैच टीम इंडिया ने जीते। 2016 में भारत ने न्यूजीलैंड और 2019 में बांग्लादेश को हराया था। जबकि 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को हार मिली थी। आइए जानते हैं इस मैदान में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 खिलाड़ी कौन हैं?

इंदौर होलकर स्टेडियम में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

इंदौर के होल्कर क्रिकेट ग्राउंड में सबसे ज्यादा रन अजिंक्य रहाणे के नाम पर है। उन्होंने 2 टेस्ट की 3 पारियों में 148.50 की औसत से 297 रन बनाए हैं। इसके बाद विराट कोहली 5 पारियों में 263 रन बना चुके हैं। 3 टेस्ट में 256 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा नंबर 3 पर हैं। मयंक अग्रवाल के नाम 243 रन हैं।

मयंक ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 243 रनों का दोहरा शतक जड़ा था। बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम इंदौर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं। उन्होंने 107 रन बनाए हैं।

खिलाड़ीमैचपारीऔसतरन
अजिंक्य रहाणे23148.50297
विराट कोहली3552.60263
चेतेश्वर पुजारा3564.00256
मयंक अग्रवाल11243.00243
मुशफिकुर रहीम1253.50107

Holkar Stadium Indore: सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

टेस्ट क्रिकेट में इंदौर में सबसे ज्यादा विकेट आर अश्विन के नाम है। अश्विन ने 3 मैचों की 6 पारियों में 22 विकेट लिए हैं। एक टेस्ट की 2 इनिंग में 11 विकेट झटकने वाले ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियॉन दूसरे नंबर पर हैं। नंबर 3 पर रवींद्र जडेजा और उमेश यादव ने8-8 विकेट अपने नाम किए। 7 विकेट के साथ मोहम्मद शमी पांचवें पायदान पर रहे।

खिलाड़ीमैचपारीऔसतविकेट
आर अश्विन3614.2222
नाथन लियॉन129.0011
रवींद्र जडेजा3635.378
उमेश यादव3623.508
मोहम्मद शमी2418.857

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें