टीम इंडिया (Team India) आगामी वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के पहले अपनी आखिरी टी20 सीरीज साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ घर पर खेलेगी। तीन मैचों की ये सीरीज 28 सितंबर से शुरू होगी। इसके बाद वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। टी20 सीरीज शुरू होने के पहले आइए साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की ओर से टी20 में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम करने वाले खिलाड़ियों की टॉप-5 लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
SA के खिलाफ सर्वाधिक टी20 रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20I में सबसे ज्यादा रन (Most runs against South Africa in T20) बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने 13 मैचों की 12 पारियों में 32.90 की औसत से 362 रन बनाए हैं। रोहित ने प्रोटियाज के विरुद्ध 1 शतक और 2 अर्धशतक भी मारे हैं। 2015 में रोहित ने धर्मशाला में 106 रनों का शतक लगाया था।
हिटमैन के बाद 12 मैचों में 339 रन बनाने वाले सुरेश रैना दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम अंकित है। कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 मुकाबलों में 254 रन बनाए हैं। 7 मैचों में 233 रनों के साथ शिखर धवन ने लिस्ट में चौथा स्थान अपने नाम किया। इसके बाद ईशान किशन 206 रनों के साथ पांचवें नंबर पर हैं।
SA के खिलाफ सर्वाधिक टी20 विकेट लेने वाले टॉप-5 भारतीय गेंदबाज
स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 मैचों में 14 विकेट लिए हैं। 24 रन पर 5 विकेट उनके एक पारी में सबसे शानदार आंकड़े हैं। दूसरे पायदान पर 6 मैचों में 10 विकेट लेने वाले आर अश्विन का कब्जा है। अफ्रीका के खिलाफ टी20 में सबसे अधिक विकेट (Most wickets against South Africa in T20) लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल ने 7-7 विकेट लिए हैं। जबकि बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने इस मामले में 6 विकेट चटकाए।