Search
Close this search box.

बांग्लादेश के खिलाफ टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज, पिछली बार ये खिलाड़ी बना था प्लेयर ऑफ द सीरीज

बांग्लादेश के खिलाफ टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज, पिछली बार ये खिलाड़ी बना था प्लेयर ऑफ द सीरीज
बांग्लादेश के खिलाफ टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज, पिछली बार ये खिलाड़ी बना था प्लेयर ऑफ द सीरीज

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 14 दिसंबर से चटगांव में होने जा रहा है। इस दौरे पर खेली गई तीन वनडे मैच की सीरीज पर बांग्लादेश ने 2-1 से कब्जा किया था। अब टीम इंडिया टेस्ट श्रृंखला जीतकर दौरे का अंत करना चाहेगी।

बांग्लादेश के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारा है भारत

भारत और बांग्लादेश के बीच साल 2000 से अब तक 7 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है। 2015 को छोड़ बाकी की सभी 6 श्रृंखलाएं टीम इंडिया के नाम रही। 2015 में खेला गया एकमात्र टेस्ट ड्रॉ रहा था। भारत ने बांग्लादेश की सरजमीं पर 5 में से 4 सीरीज पर कब्जा किया। वहीं होम ग्राउंड पर खेली गई दोनों टेस्ट सीरीज भारतीय टीम जीती।

2019 में हुई थी आखिरी टेस्ट सीरीज

इंडिया और बांग्लादेश आखिरी बार 3 साल पहले यानी 2019 में टेस्ट में आमने-सामने हुए थे। भारत की मेजबानी में खेली गई उस टेस्ट श्रृंखला पर टीम इंडिया ने 2-0 से कब्जा जमाया था। इंदौर में हुआ पहला मुकाबला भारत ने एक पारी और 130 रनों से जीता था। वहीं कोलकाता में डे-नाइट टेस्ट पारी और 46 रनों से जीतकर टीम इंडिया ने बांग्लादेश का 2-0 से क्लीन स्वीप किया था।

बांग्लादेश के खिलाफ टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज, पिछली बार ये खिलाड़ी बना था प्लेयर ऑफ द सीरीज
इशान्त शर्मा

तब 2 टेस्ट 4 पारियों में 12 विकेट झटकने वाले तेज गेंदबाज इशान्त शर्मा प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से सम्मानित हुए थे।

बांग्लादेश के खिलाफ भारत के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज

बांग्लादेश के विरुद्ध टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने 7 मैचों की 9 पारियों में 136.66 की औसत से 820 रन बनाए हैं। जबकि राहुल द्रविड़ ने 10 इनिंग में 560 और विराट कोहली ने 4 टेस्ट की 5 पारी में 392 अपने नाम किए।

सचिन तेंदुलकर- 820 (रन)

राहुल द्रविड़- 560

विराट कोहली- 392

गौतम गंभीर- 381

सौरव गांगुली- 371

7 टेस्ट में 31 विकेट लेने वाले जहीर खान बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। इसके बाद इशान्त शर्मा और इरफान पठान का नाम आता है, जिन्होंने क्रमशः 25 और 18 विकेट झटके।

जहीर खान- 31 (विकेट)

इशान्त शर्मा- 25

इरफान पठान- 18

आर अश्विन- 16

अनिल कुंबले- 15

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो