Search
Close this search box.

एशिया कप के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय, 14 सालों से नहीं टूटा इस धुरंधर का रिकॉर्ड

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
एशिया कप के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय, 14 सालों से नहीं टूटा इस धुरंधर का रिकॉर्ड
एशिया कप के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय, 14 सालों से नहीं टूटा इस धुरंधर का रिकॉर्ड

श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) 27 अगस्त को एशिया कप (Asia Cup) 2022 की शुरुआत करेंगे। जबकि टीम इंडिया 28 अगस्त को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान के विरुद्ध खेलेगी। कई भारतीय खिलाड़ियों ने एशिया कप में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। शतकों और हाई स्कोर के मामले में जहां विराट कोहली (Virat Kohli) शीर्ष पर हैं, वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत के लिए सबसे अधिक छक्के जड़े हैं।

सुरेश रैना भी बना चुके हैं एशिया कप में बड़ा रिकॉर्ड

बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) भी एशिया कप में बड़ा रिकॉर्ड बना चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए ऐसा रिकॉर्ड कायम किया है, जिसे 14 सालों से कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है। बता दें कि रैना एशिया कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2008 के सीजन में 6 मैचों में 74.40 की औसत और 2 शतक व 2 अर्धशतक की मदद से 372 रन बनाए थे।

उन्होंने हांगकांग के खिलाफ 101 और बांग्लादेश के खिलाफ 116 रनों का नाबाद शतक जमाया था। इसके अलावा उनके बल्ले से 84 और 54 रनों की फिफ्टी आई थी। रैना के इस रिकॉर्ड को 14 साल बीत गए हैं, लेकिन उनका ये रिकॉर्ड अब तक अटूट बना हुआ है।

एशिया कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

एशिया कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम पर हैं। उन्होंने 2008 के सीजन में 372 रन बनाए थे। दूसरे पायदान पर मौजूद विराट कोहली ने 2012 में 3 मैचों में 2 शतक और एक अर्धशतक की बदौलत 357 रन अपने नाम किए थे। इसके बाद वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने 348 रनों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। सहवाग ने 2008 के एशिया कप में 348 बनाए थे।

चौथे नंबर पर बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का नाम है। धवन ने साल 2018 में 2 शतकीय पारी के दम पर 5 मैचों में 342 रन बटोरे थे। एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले पांचवें भारतीय एमएस धोनी (MS Dhoni) का हैं। 2008 में धोनी के बल्ले से 327 रन देखने को मिले थे।

एक नजर टॉप-5 लिस्ट पर

सुरेश रैना- 372

विराट कोहली- 357

वीरेंद्र सहवाग- 348

शिखर धवन- 342

एमएस धोनी- 327

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें