HomeIndia vs EnglandHPCA Stadium Dharamsala: IND vs ENG 5th Test, धर्मशाला स्टेडियम के टॉप-5...

HPCA Stadium Dharamsala: IND vs ENG 5th Test, धर्मशाला स्टेडियम के टॉप-5 टेस्ट बल्लेबाज-गेंदबाज

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (HPCA Stadium Dharamsala) में 7 मार्च से शुरू होगा। भले टीम इंडिया पहले ही सीरीज 3-1 से अपने नाम कर चुकी है। लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के मद्देनजर ये मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है। इस स्थिति में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी दौरे का अंत जीत के साथ करना चाहेगी।

- Advertisement -

बता दें कि एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला ने अब तक केवल एक टेस्ट मैच की मेजबानी की है। ये एकमात्र टेस्ट 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। आइए जानते हैं इस स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड किसके नाम पर है।

धर्मशाला स्टेडियम के टॉप-5 बल्लेबाज की लिस्ट पर एक नजर

धर्मशाला (HPCA Stadium Dharamsala) में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने मारे हैं। स्मिथ ने यहां 2 पारियों में 68.08 की औसत से 128 रन अपने नाम किए। उन्होंने 111 रनों का शतक भी लगाया है। टीम इंडिया के केएल राहुल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। राहुल ने 2 फिफ्टी की मदद से इस मैदान पर 111 रन बनाए।

- Advertisement -

84 रन बनाने वाले अजिंक्य रहाणे तीसरे स्थान पर हैं। 82 रनों के साथ मैथ्यू वेड चौथे स्थान पर रहे। जबकि नंबर 5 पर 63 रन बनाने वाले रवींद्र जडेजा मौजूद हैं।

बल्लेबाजमैचपारीऔसतरन
स्टीव स्मिथ1264.00128
केएल राहुल12111.0111
अजिंक्य रहाणे1246.0084
मैथ्यू वेड1282.0082
रवींद्र जडेजा1163.0063

धर्मशाला स्टेडियम के टॉप-5 गेंदबाज की लिस्ट पर एक नजर

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड उमेश यादव और नाथन लियॉन साझा कर रहे हैं। दोनों गेंदबाजों ने 2 पारियों में 5-5 विकेट लिए। इसके लिस्ट में मौजूद रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव और पैट कमिन्स ने 4-4 विकेट लिए।

गेंदबाजमैचपारीऔसतविकेट
उमेश यादव1219.65
नाथन लियॉन1222.25
रवींद्र जडेजा1220.254
आर अश्विन1220.754
कुलदीप यादव1222.754
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर