Search
Close this search box.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय, जानिए किस नंबर पर हैं विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय, जानिए किस नंबर पर हैं विराट कोहली
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय, जानिए किस नंबर पर हैं विराट कोहली

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो रही है। पहला मैच नागपूर में खेला जाना है। टेस्ट सीरीज शुरू होने के पहले आइए जान लेते हैं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के किस खिलाड़ी ने टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रन

भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 39 टेस्ट की 74 पारियों में 55 की औसत से 3630 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 11 शतक और 16 अर्धशतक देखने को मिले।

साल 2004 में मास्टर ब्लास्टर ने सिडनी में 241 रनों की नाबाद पारी खेली थी। कंगारुओं के खिलाफ ये सचिन की सबसे बड़ी पारी है।

किस नंबर पर हैं विराट कोहली?

कंगारू टीम के खिलाफ सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में विराट कोहली छठे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 20 मैचों की 36 पारियों में 48.05 की औसत से 1682 रन अपने नाम किए। कोहली के शतकों की संख्या 7 रही। 2014 में मेलबर्न में निकली 169 रन की पारी कोहली की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी टेस्ट पारी है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय

सचिन तेंदुलकर (3630) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इसके बाद वीवीएस लक्ष्मण का नंबर आता है, जिनके खाते में 2434 रन हैं। 2143 रन बनाने वाले राहुल द्रविड़ लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। चेतेश्वर पुजारा ने 1893 और वीरेंद्र सहवाग ने 1738 रन अपने नाम किए।

1682 रनों के साथ कोहली छठवें पायदान पर हैं। सुनील गावस्कर ने 1550 और गुंडप्पा विश्वनाथ ने 1538 रन बनाए। सौरव गांगुली 1403 और मुरली विजय 1324 रनों के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रमशः नौवें और दसवें भारतीय खिलाड़ी हैं।