
आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफ़ायर (ICC World Cup Qualifier 2023) 10 टीमों के बीच जिम्बॉब्वे की मेजबानी में खेला जा रहा है। 10 में से 2 टीमें वर्ल्ड कप 2023 के मैन राउंड के लिए क्वालिफ़ाई करेंगी। मेजबान भारत समेत 8 टीमें पहले ही टूर्नामेंट में जगह बना चुकी हैं।
रविवार को खेले गए डबल हेडर का हाल
रविवार को श्रीलंका व आयरलैंड और स्कॉटलैंड व ओमान के बीच भिड़ंत हुई। दोनों मुकाबले बुलावायो में खेले गए। 325 रन बनाने के बाद श्रीलंका ने आयरलैंड को 192 के स्कोर पर ढेर कर दिया। उन्होंने मैच 133 रनों से जीता। 103 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले दिमुथ करुणारतने प्लेयर ऑफ द मैच बने।
दूसरे मुकाबले में स्कॉटलैंड ने ओमान को 76 रनों से पीटा। स्कॉटलैंड के 320 रनों के जवाब में ओमान की पूरी टीम 9 विकेट पर 244 रन ही बना पाई। 136 रनों का शतक लगाने वाले ब्रेंडन मैकमुलेन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
वर्ल्ड कप 2023 से बाहर 4 टीमें
ग्रुप-ए से जिम्बॉब्वे, नीदरलैंड और वेस्टइंडीज ने सुपर-6 राउंड के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है। 6 पॉइंट्स के साथ जिम्बॉब्वे पहले स्थान पर है। नीदरलैंड 4 पॉइंट्स के साथ दूसरे और वेस्टइंडीज 4 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर रही।
2 अंकों वाली नेपाल और बिना किसी अंक के यूएसए डिसक्वालिफ़ाई हो गई।
ग्रुप-बी की बात करें तो आयरलैंड और यूएई की घर वापसी हो गई है। दोनों टीमें जीत का खाता भी नहीं खोल सकी। 6-6 अंकों के साथ श्रीलंका ने पहला और स्कॉटलैंड ने दूसरा स्थान अपने नाम किया। 4 पॉइंट्स के साथ ओमान तीसरे पायदान पर रही।