Search
Close this search box.

ENG vs AUS: पहले टेस्ट में बन सकते हैं ढेरों बड़े रिकॉर्ड, इतिहास रचने से 53 रन दूर स्टीव स्मिथ

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच द एशेज सीरीज (The Ashes 2023) की शुरुआत आज से बर्मिंघम में हो रही है। पांच टेस्ट मैचों की ये सीरीज रोमांच से भरपूर रहने की उम्मीद है। पिछली बार इस सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया ने कब्जा किया था। कंगारु टीम ने अंग्रेजों को 4-0 से धोया था। अब इंग्लैंड हिसाब चुकता करने को बेताब होगा।

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का खिताब जीत कर आ रही है। ऐसे में पेट कमिन्स की सेना इंग्लैंड को उसी के घर में मात देकर एशेज की ट्रॉफी बरकरार रखना चाहेगी।

ENG vs AUS पहले टेस्ट में बन सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड

53- स्टीव स्मिथ इतिहास रचने से महज 53 रन दूर हैं। 53 रन बनाते ही स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 9000 हजार रन पूरे कर लेंगे। उन्होंने 97 टेस्ट की 171 पारियों में 8947 रन बना लिए हैं।

172– अगर स्मिथ पहली ही पारी में 9 हजार रन पूरे कर लेते हैं तब वे कुमार संगाकारा के साथ इस काम को सबसे कम पारियों में करने वाले संयुक्त खिलाड़ी बन जाएंगे। संगाकारा ने 172 इनिंग में 9000 टेस्ट रन पूरे किए थे।

106- स्टीव स्मिथ ने अंतर्राष्ट्रीय जीवन में 14894 रन बना लिए हैं। उनको 15000 इंटरनेशनल रनों का कारनामा करने के लिए 106 रन चाहिए।

28- ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरुन ग्रीन को 1000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 28 रन की दरकार है। 30 पारियों में वे 972 रन बना चुके हैं।

86- मोईन अली (2914) को 3000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 86 रनों की जरूरत है।

5- 5 विकेट चटकाते ही मोईन अली (195) 200 टेस्ट विकेट पूरे कर लेंगे।

6- इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (194) 200 विकेट पूरे करने से 6 शिकार दूर हैं।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें