एशेज 2023: रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 से हराया, 5 टेस्ट की सीरीज में 1-0 से आगे

Manoj Kumar

June 21, 2023

एशेज 2023: रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 से हराया, 5 टेस्ट की सीरीज में 1-0 से आगे
एशेज 2023: रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 से हराया, 5 टेस्ट की सीरीज में 1-0 से आगे

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच द एशेज (The Ashes 2023) का पहला टेस्ट बर्मिंघम (Birmingham) में खेला गया। रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीत दर्ज करते हुए पांच टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा टेस्ट 28 जून से लॉर्ड्स की मेजबानी में खेला जाएगा।

पैट कमिन्स और नाथन लियॉन ने पलटा पासा

281 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए एक वक्त पर ऑस्ट्रेलिया ने 227 के स्कोर पर 8 विकेट खो दिए थे। यहां से मेहमानों को जीत के लिए 54 रन चाहिए थे। वहीं इंग्लैंड को 2 विकेट की दरकार थी। समीकरण को देखते हुए मेजबानों की जीत तय नजर आ रही थी।

लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिन्स और स्पिनर नाथन लियॉन ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दोनों ने नौवें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की और टीम को विजयी बनाकर लौटे। कमिन्स 44 और लियॉन 16 रन बनाकर नाबाद रहे।

उस्मान ख्वाजा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब

ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानितकिया गया। इस मैच में उन्होंने कुल 206 रन बनाए। पहली पारी में उनके बल्ले से 321 बॉल में 141 रन आए थे। वहीं 65 रनों के साथ दूसरी में भी वे हाई स्कोरर रहे। दोनों पारियों को मिलाकर उस्मान ख्वाजा एक शतकीय (118) और 3 अर्धशतकीय (81, 72, 61) साझेदारी का हिस्सा बने।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी पर एक नजर

ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए जरूरी 281 रन 8 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया। प्लेयर ऑफ द मैच रहे उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए। जबकि कैप्टन पैट कमिन्स के बल्ले से 44 रन निकले। डेविड वॉर्नर ने 36 तो वहीं कैमरुन ग्रीन ने 28 रनों की बहुमूल्य पारियां खेली।

इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 64 रन खर्च 3 विकेट चटकाए। ओली रॉबिन्सन के खाते में 2 सफलताएं आई। मोईन अली, बेन स्टोक्स और जो रूट ने एक-एक विकेट लिया।

मैच का सार

टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड ने पहली पारी 8 विकेट पर 393 रन बनाकर घोषित कर दी थी। तब जो रूट ने 118 रन बनाकर खेल रहे थे। जवाब में उस्मान ख्वाजा के 141 रनों के शतक के बलबूते ऑस्ट्रेलिया ने 386 रन बनाए। 8 विकेट की मामूली बढ़त के साथ इंग्लैंड दूसरी पारी में 273 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया। पांचवें दिन कंगारुओं ने 281 रनों का लक्ष्य 2 विकेट रहते पूरा कर लिया।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Comment