Search
Close this search box.

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक दिन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी, इस भारतीय दिग्गज का नाम 2 बार शामिल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी: टेस्ट एक ऐसा फॉर्मेट है जो किसी भी खिलाड़ी के संयम और मजबूती को दर्शाता है। पांच दिन के इस खेल में बल्लेबाजों के तेजी से रन बनाने के बजाय संभल कर और लंबा खेलने को तरजीह दी जाती है। लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो तेज-तर्रार बल्लेबाजी के अपने स्वाभिक खेल को टेस्ट भी अपनाते हैं। कभी-कभी परिस्थितियां ऐसी बन जाती हैं कि एक खिलाड़ी को तेज गति से रन बनाने पड़ जाते हैं। यही कारण है कि टेस्ट क्रिकेट में कई बल्लेबाज ऐसे हैं जो एक ही दिन में 300 या 200 प्लस की पारियां खेल चुके हैं।

टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 खिलाड़ी

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक दिन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी, इस भारतीय दिग्गज का नाम 2 बार शामिल
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक दिन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी, इस भारतीय दिग्गज का नाम 2 बार शामिल

309- टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक दिन में सबसे ज्यादा रन बनाने का इतिहास ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन ने रचा था। 1930 में इंग्लैंड के विरुद्ध लीड्स के मैदान पर उन्होंने पहले ही दिन तिहरा शतक जड़ते हुए 309 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उस पारी में वे 334 रन बनाकर आउट हुए थे।

295- इस मामले में इंग्लैंड के वैली हेमंड दूसरे नंबर पर हैं। 1933 में न्यूजीलैंड को पहले दिन 158 पर ढेर करने के बाद इंग्लैंड बल्लेबाजी के लिए उतरा। पहले दिन के समाप्त होने तक नंबर 3 के बल्लेबाज वैली हेमंड 41 रन बनाकर नाबाद थे। लेकिन जब वे दूसरे दिन लौटे तो उन्होंने दोहरा शतक लगाते हुए 295 रन और बना दिए। वे 336 रन बनाकर नॉट आउट रहे थे।

284- भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का नाम इस सूची में न हो ऐसा होना मुश्किल है। सहवाग ने साल 2006 में भारत की तरफ से एक दिन में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में खेले गए उस मैच के दूसरे दिन वे 284 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। आउट होने के पहले सहवाग 293 रन बना चुके थे।

273- पाकिस्तान के खिलाफ 1954 में नॉटिंघम में इंग्लैंड के बल्लेबाज डेनिस कॉम्पटन ने मैच के दूसरे दिन 273 रनों का निजी स्कोर बनाया था। ये टेस्ट क्रिकेट का चौथा एक दिन का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। इस मैच में उन्होंने 278 रनों की पारी खेली थी।

271- सर डॉन ब्रेडमैन ने टेस्ट क्रिकेट के एक दिन में सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी बार अपने नाम किया था। 1934 में इंग्लैंड के साथ खेलते हुए उन्होंने ट्रिपल सेंचुरी लगाते हुए 304 रनों की पारी खेली थी। उस मैच में डॉन ब्रेडमैन के बल्ले से दूसरे दिन 271 रन निकले थे।

257- साल 2008 में साउथ अफ्रीका के भारत दौरे पर चेन्नई टेस्ट में वीरेंद्र सहवाग ने तिहरा शतक ठोका था। जहां उन्होंने 304 गेंदों में 319 रनों की इनिंग खेली थी। तब मैच के दूसरे दिन 54 रनों पर नाबाद रहने वाले इस तूफानी बल्लेबाज ने अगले दिन जमकर रन बरसाए थे। तीसरे दिन उनके बल्ले से 257 रन निकले थे। हालांकि सहवाग तीसरे दिन भी 309 रनों पर नॉटआउट रहे थे।

244- ये तीसरी बार है जब टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में सर डॉन ब्रेडमैन ने सबसे ज्यादा रन बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किए था। 1934 में द ओवल में इंग्लैंड के विरुद्ध उन्होंने पहले ही दिन पहली पारी में 244 रनों की पारी खेली थी। जो उनके टेस्ट की एक दिन की तीसरी सबसे बड़ी इनिंग है।

244- लिस्ट में अगला नाम ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का है। 2015 में पर्थ में खेले गए उस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले दिन 2 विकेट के नुकसान पर 416 रनों का स्कोर बनाया था। जहां बाएं हाथ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 244 रनों का दोहरा शतक बनाकर नॉटआउट रहे थे। ये उनके टेस्ट जीवन के एक दिन की सर्वाधिक रनों की पारी है। अगले दिन वे 253 रन बनाकर आउट हो गए थे।

239- वेस्टइंडीज के फ्रैंक वॉरेल ने टेस्ट फॉर्मेट के एक दिन में सबसे ज्यादा 239 रन बनाए हैं। वे इस मामले में नौवें नंबर पर हैं। 1950 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट में उन्होंने दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए 239 रनों का दोहरा शतक जमाया था। वे 261 रन बनाकर आउट हुए थे।

232- वीरेंद्र सहवाग के बाद भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज करुण नायर हैं। साल 2006 में इंग्लैंड के भारत दौरे पर करुण नायर ने 381 गेंदों में 303 रनों का नाबाद तिहरा शतक जड़ा था। चेन्नई में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 477 रन बनाए थे। जवाब में तीसरे दिन तक भारत ने 4 विकेट पर 391 रन बना लिए थे। जहां करुण नायर 71 रनों पर नॉटआउट थे।

मैच के चौथे दिन जो हुआ वे पूरी तरह से अविश्वसनीय था। चौथे दिन जब नायर मैदान पर उतरे तो उन्होंने 303 रनों की पारी खेल कर इतिहास रच दिया। उस दिन उनके बल्ले से 232 रन निकले थे।

एक दिन में सबसे ज्यादा टेस्ट रन की टॉप-10 लिस्ट

खिलाड़ीविरोधीजगहसालरन
डॉन ब्रेडमैनइंग्लैंडलीड्स1930309
वेली हैमन्ड्सन्यूजीलैंडऑकलैंड1933295
वीरेंद्र सहवागश्रीलंकाबेब्रॉन2009284
डेनिस कॉम्पटनपाकिस्ताननॉटिंघम1954273
डॉन ब्रेडमैनइंग्लैंडलीड्स1934271
वीरेंद्र सहवागसाउथ अफ्रीकाचेन्नई2008257
डॉन ब्रेडमैनइंग्लैंडद ओवल1934244
डेविड वॉर्नरन्यूजीलैंडपर्थ2015244
फ्रैंक वॉरेलइंग्लैंडनॉटिंघम1950239
करुण नायरइंग्लैंडचेन्नई2016232

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें