एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज 31 अगस्त से होने जा रहा है। 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाने वाला ये टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका मिलकर होस्ट करेंगे। टूर्नामेंट शुरू होने के पहले आइए जान लेते हैं वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच (Most wins in ODI Asia Cup) किस टीम ने जीते हैं।
एशिया कप में श्रीलंका ने जीते सबसे ज्यादा मैच
वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम श्रीलंका है। प्रतियोगिता में श्रीलंका की टीम ने 13 बार हिस्सा लिया और कुल 50 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 34 मैचों में जीत हासिल की। जबकि 16 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
इस फेहरिस्त में टीम इंडिया दूसरे नंबर पर है। 12 सीजन खेलने वाले भारत ने एशिया कप में 49 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 31 मैच जीते। जबकि 16 मैच उनको गंवाने पड़े। इसके अलावा 1 मैच टाई और 1 मैच रद्द हुआ।
भारत के बाद नंबर 3 पर पाकिस्तान की टीम है। 45 मैच खेल चुकी पाकिस्तान ने 26 मैच जीते तो वहीं 18 मैच गंवा दिए। बाकी एक मैच का नतीजा नहीं निकला।
एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली चौथी टीम बांग्लादेश है। उन्होंने 43 में से 7 मैच अपने नाम किए। बाकी के 36 मुकाबलों में उनको हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश के बाद अफगानिस्तान का नंबर आता है। एशिया कप में अफगानिस्तान ने 9 में से 3 मैच जीते और 5 मैच हार गए। वहीं एक मैच रद्द कर देना पड़ा।
इसके बाद छठे नंबर पर हांगकांग और सातवें नंबर पर यूएई है। दोनों टीमें एशिया कप में अब तक एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई हैं।