टीम इंडिया (Team India) ने फ्लोरिडा में खेले गए चौथे टी20 में वेस्टइंडीज (West Indies) को 88 रनों से हरा दिया। कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पहले बल्लेबाजी चुनी। जिसके बाद भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए थे। भारत के लिए सर्वाधिक रन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बल्ले से आए। उन्होंने फॉर्म में वापसी करते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय का सातवां अर्धशतक लगाया। वहीं दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने 38 और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 28 रन बनाए।
जवाब में भारत के स्पिन गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज की पारी 15.4 ओवर में 100 रनों पर खत्म कर दी। केवल शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने भारतीय आक्रमण का डटकर सामना किया। हेटमायर ने 35 बॉल में 56 रनों की पारी खेल टी20 इंटरनेशनल में चौथा अर्धशतक जमाया। पर वे वेस्टइंडीज को हारने से नहीं बचा पाए। भारतीय टीम की ओर से रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं अक्षर पटेल (Axar Patel) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को 3-3 विकेट मिले।
टीम इंडिया ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड
पांचवें टी20 में वेस्टइंडीज पर मिली 88 रनों की बड़ी जीत से टीम इंडिया ने एक साल में सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय जीतने के मामले में खुद का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि साल 2022 में भारतीय टीम ने 16 टी20 जीतने का रिकॉर्ड बनाया। इसके पहले उन्होंने इस फॉर्मेट में एक साल में सबसे ज्यादा मैच साल 2016 में जीते थे। 2016 में भारत ने 21 में से 15 टी20 अपने नाम किए थे। इसी के साथ भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के 2021 में 15 जीत के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।
अब खतरे में पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल में एक साल में सबसे ज्यादा टी20 जीतने का विश्व रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम पर दर्ज है। उन्होंने 2021 में 20 टी20 मैच जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इतना ही नहीं 2018 में 17 जीत के साथ दूसरे नंबर पर भी पाकिस्तान मौजूद है। अब इस साल अगर टीम इंडिया 5 टी20 मैच और जीत लेती है, तब वे 21 जीत के साथ पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ कर नंबर 1 बन जाएंगे।
एक साल में सबसे ज्यादा टी20I जीतने वाली (मुख्य) टीमें
पाकिस्तान- 20, 2021
पाकिस्तान- 17, 2018
भारत- 16, 2022
भारत- 15, 2016
साउथ अफ्रीका- 15, 2021