Search
Close this search box.

ODI Record: एक साल में सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टीम, टॉप-10 लिस्ट में देखें भारत का स्थान

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
ODI Record: एक साल में सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टीम, टॉप-10 लिस्ट में देखें भारत का स्थान
एक साल में सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टीम

Most ODI wins in a calendar Year: टीम इंडिया ने साल 2023 में अपने सभी वनडे खेल लिए हैं। साल के अंतिम वनडे मैच में उन्होंने साउथ अफ्रीका को 78 रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर लिया। इस मैच के साथ ही एक साल में सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टीमों की टॉप-10 लिस्ट में फेरबदल हुए हैं। आइए इस रिकॉर्ड लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

साल 2023 में भारत ने जीते सबसे ज्यादा वनडे

पार्ल में दक्षिण अफ्रीकी टीम को तीसरे मुकाबले में हराते ही भारत ने साल 2023 में 27वां वनडे जीता। वे इस साल सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली नंबर 1 टीम है। इसके अलावा भारत को 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं एक मैच रद्द हुआ। इसी के साथ टीम इंडिया एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली दूसरी बन गई है।

भारत नंबर वन बनने से 3 जीत दूर रहे गए। आइए जानते हैं एक साल में सर्वाधिक वनडे जीतने का रिकॉर्ड किस टीम के पास है।

ऑस्ट्रेलिया के नाम एक साल में सर्वाधिक वनडे मैच जीतने का रिकॉर्ड

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। साल 2003 ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 35 में से 30 ओडीआई जीते थे। 2023 में 35 में से 27 वनडे जीतने वाली टीम इंडिया दूसरे स्थान पर रही। इस रिकॉर्ड लिस्ट में तीसरे नंबर पर एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया का नाम अंकित है। 1999 में कंगारू टीम ने 26 वनडे जीते थे।

अगले दोनों स्थाओं पर साउथ अफ्रीका मौजूद है। साल 1996 और 2000 में प्रोटियाज ने 25-25 वनडे जीते थे। इसके बाद वेस्टइंडीज ने 1985, भारत ने 1998, ऑस्ट्रेलिया ने 2007 और पाकिस्तान ने 2011 में 24-24 वनडे मैचों में जीत हासिल की।

एक साल में सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाली टीम की लिस्ट

टीमजीतसाल
ऑस्ट्रेलिया302003
भारत272023
ऑस्ट्रेलिया261999
साउथ अफ्रीका251996
साउथ अफ्रीका252000
वेस्टइंडीज241985
भारत241998
ऑस्ट्रेलिया242007
पाकिस्तान242011
पाकिस्तान231996

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें