Search
Close this search box.

पाकिस्तान की जीत के साथ ही टूट गया टीम इंडिया का बड़ा रिकॉर्ड, टी20 एशिया कप में पहली बार हुआ ऐसा

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
पाकिस्तान की जीत के साथ ही टूट गया टीम इंडिया का बड़ा रिकॉर्ड, टी20 एशिया कप में पहली बार हुआ ऐसा
पाकिस्तान की जीत के साथ ही टूट गया टीम इंडिया का बड़ा रिकॉर्ड, टी20 एशिया कप में पहली बार हुआ ऐसा

दुबई का इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम एक और रोमांचक मैच का गवाह बना। गौरतलब हो कि राउंड वन के दूसरे मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारत ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को 5 विकेट से हराया था। इसके बाद बाद बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने हिसाब चुकता करते हुए सुपर-4 के दूसरे मैच में टीम इंडिया पर 5 विकेट से जीत हासिल की।

टूट गया टीम इंडिया का एशिया कप में बड़ा रिकॉर्ड

टी20 एशिया कप में भारतीय टीम को पहली बार हार का सामना करना पड़ा है। रविवार को पाकिस्तान की 5 विकेट की जीत के साथ ही सबसे छोटे फॉर्मेट के एशिया कप में भारत के लगातार 7 मैच जीतने का सिलसिला भी खत्म हो गया। इस मैच के पहले तक टीम इंडिया एकमात्र ऐसी टीम थी, जो टी20 एशिया कप में अजेय बनी हुई थी। लेकिन भारत का ये रिकॉर्ड अब टूट गया है।

टी20 एशिया कप में टीमों की हार-जीत का ब्योरा

बता दें कि एशिया कप में भारत का ये 8वां टी20 मैच था। इस दौरान 7 मैचों में इंडिया को जीत मिली तो वहीं एक मैच गंवाना पड़ गया। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान व बांग्लादेश को 2 बार और श्रीलंका, यूएई व हांगकांग को एक-एक बार हराया है। इसके बाद अफगानिस्तान और पाकिस्तान का नंबर आता है, जिन्होंने 4-4 टी20 मुकाबले जीते हैं।

वहीं बांग्लादेश, श्रीलंका और यूएई को 3-3 मुकाबलों में जीत हासिल हुई। इसके अलावा ओमान ने एक मैच जीता। जबकि हांगकांग ने अपने पांचों मैच गंवा दिए।

टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम

भारत (8 मैच)- 7 जीते, 1 हारे

अफगानिस्तान (6 मैच)- 4 जीते, 2 हारे

पाकिस्तान (7 मैच)- 4 जीते, 3 हारे

बांग्लादेश (7 मैच)- 3 जीते, 4 हारे

श्रीलंका (7 मैच)- 3 जीते, 4 हारे

यूएई (7 मैच)- 3 जीते, 4 हारे

ओमान (3 मैच)- 1 जीते, 2 हारे

हांगकांग (5 मैच)- 0 जीते, 5 हारे

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें