टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट कल यानी 22 दिसंबर से ढाका की मेजबानी में खेलना है। फिलहाल भारत सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है। ऐसे में भारतीय टीम दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करने उतरेगी। यही नहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 के लिहाज से भी दूसरा टेस्ट भारत के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है।
बता दें कि डब्ल्यूटीसी में भारत के पास अब 5 टेस्ट बचे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ इस टेस्ट के अलावा टीम इंडिया को घर पर ऑस्ट्रेलिया से 4 टेस्ट खेलने हैं। फाइनल की दौड़ में खुद को बनाए रखने के लिए भारत को लगभग हर मैच जीतना होगा। एक हर भी उनके मंसूबों पर पानी फेर सकती है। ऐसे में भारत बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में भी शिकस्त देकर 12 अंक हासिल करना चाहेगा।
ये भी पढ़ें | IND vs BAN 2nd Test: टीम इंडिया को सीरीज जीताने बड़ा बदलाव कर सकते हैं केएल राहुल, इस धुरंधर को दे सकते हैं मौका
दूसरा टेस्ट जीतने पर इस नंबर पर होगा भारत
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया अभी टॉप-2 में विराजमान हैं। 76.92 प्रतिशत पॉइंट्स वाली ऑस्ट्रेलिया पहले और भारत 55.77 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। अब अगर भारत गुरुवार को ढाका में आयोजित दूसरा टेस्ट जीत लेता है, तो उनको 12 अंक मिलेंगे। ऐसा होते ही भारत के 58.93 प्रतिशत अंक हो जाएंगे।
हालांकि अंकतालिका में उनकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं होगा और वे 58.93 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर बने रहेंगे। जबकि बांग्लादेश 11.11 प्रतिशत अंक के साथ सबसे नीचे नौवें नंबर पर कायम रहेगा।
सातवें नंबर पर फिसला पाकिस्तान
कराची में इंग्लैंड से तीसरा टेस्ट हारने और 3-0 के क्लीन स्वीप के बाद पाकिस्तान की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को ठेस पहुंची हैं। वे 38.89 प्रतिशत अंकों के साथ सातवें पायदान पर फिसल गए हैं। जबकि वेस्टइंडीज एक स्थान की बढ़त के साथ छठे नंबर पर पहुंच गया है। तीसरे नंबर पर 54.55 प्रतिशत पॉइंट्स वाली साउथ अफ्रीका का कब्जा है।