टीम इंडिया को श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ 3 जनवरी से 7 जनवरी तक तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलना है। इसके बाद 10 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। बीसीसीआई (BCCI) ने भारत की वनडे टीम में बड़ा फेरबदल करते हुए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भी शामिल कर लिया है।
फिट हुए जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पीठ में चोट के कारण सितंबर 2022 से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 सितंबर को टी20 फॉर्मेट में खेला था। नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) ने अब बुमराह को पूरी तरफ से फिट घोषित कर दिया है। वे श्रीलंका के साथ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड से जुड़ गए हैं।
श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का अपडेटेड स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वॉशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज के शेड्यूल पर एक नजर
पहला वनडे- 10 जनवरी, गुवाहाटी
दूसरा वनडे- 12 जनवरी, कोलकाता
तीसरा वनडे- 15 जनवरी, तिरुवनंतपुरम
तीनों वनडे भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे।