टीम इंडिया ने रचा इतिहास, तोड़ा पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक साल में सर्वाधिक T20I जीतने का बनाया रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने रचा इतिहास, तोड़ा पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक साल में सर्वाधिक T20I जीतने का बनाया रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने रचा इतिहास, तोड़ा पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक साल में सर्वाधिक T20I जीतने का बनाया रिकॉर्ड

विराट कोहली (Virat Kohli) की 48 बॉल में 63 रन और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की 36 बॉल में 69 रनों की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 (IND vs AUS 3rd T20I) में 6 विकेट से पस्त कर दिया। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग के दौरान 7 विकेट पर 186 रनों का अच्छा-खासा स्कोर खड़ा किया था। भारतीय टीम ने केवल 1 गेंद बाकी रहते मैच और सीरीज दोनों फतेह कर ली। इतना ही नहीं भारत ने पकिस्तान (Pakistan) का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी धराशायी कर दिया है।

टीम इंडिया ने तोड़ा पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड

हैदराबाद में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे मैच में 6 विकेट से रौंदकर पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है। गौरतलब हो कि इस मैच के पहले तक एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान के पास था।

पाकिस्तान ने साल 2021 में 29 मैच खेले थे। 29 में से उनको 20 मैचों में जीत और 6 मैचों में हार मिली थी। जबकि 3 मुकाबलों का नतीजा नहीं आया था। शुक्रवार को नागपूर में दूसरा टी20 जीतने के बाद भारत ने पाकिस्तान के इस विश्व कीर्तिमान की बराबरी की थी। लेकिन हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीसरा टी20 जीतकर टीम इंडिया ने 2022 में 21वां टी20 जीता।

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम पाकिस्तान को पछाड़कर एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा टी20आई जीतने वाली टीम (Team with most T20I wins in a calendar year) बन गई है। अब 2022 में भारत के खाते में 29 टी20 मैचों में 21 जीत हो गई है। इसके अलावा उनको 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। बाकी एक मैच रद्द हुआ था।

एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा टी20 जीतने वाली टीम

भारत (29 T20I)- 21 जीत, साल 2022

पाकिस्तान (29)- 20 जीत, साल 2021

पाकिस्तान (19)- 17 जीत, साल 2018

भारत (21)- 15 जीत, साल 2016

साउथ अफ्रीका- 15 जीत, साल 2021

ताजा कहानियां