Search
Close this search box.

चौथे टी20 में पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ने उतरेगी टीम इंडिया, मैच जीतते ही इस मामले में बन जाएगी नंबर 1

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
चौथे टी20 में पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ने उतरेगी टीम इंडिया, मैच जीतते ही इस मामले में बन जाएगी नंबर 1
चौथे टी20 में पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ने उतरेगी टीम इंडिया, मैच जीतते ही इस मामले में बन जाएगी नंबर 1

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 6 अगस्त को फ्लोरिडा (Florida) की मेजबानी में खेला जाएगा। फिलहाल सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है। ऐसे में इस सीरीज पर कब्जा करने से भारत को एक और जीत की जरूरत है। अब जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया चौथे टी20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान पर उतरेगी, तब उनकी निगाहें सीरीज जीतने के अलावा पाकिस्तान (Pakistan) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने पर भी होगी।

पाकिस्तान का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने उतरेगी टीम इंडिया

यदि भारत चौथे मैच में वेस्टइंडीज को मात देने में कामयाब रहता है, तब वे मौजूदा टी20 सीरीज अपने नाम लिख लेंगे। साथ ही साथ पाकिस्तान टीम का एक बड़ा रिकॉर्ड भी टूट जाएगा। बता दें कि पिछला मैच 7 विकेट से जीतकर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल जीतने के मामले में पाकिस्तान की बराबरी की थी। अब इस मामले में दोनों टीमों के पास 15 जीत है। ऐसे में फ्लोरिडा में होने वाला चौथे मैच जीतने पर भारतीय टीम पाकिस्तान को पछाड़कर सबसे ज्यादा टी20 जीतने वाली नंबर 1 टीम बन जाएगी।

भारत और पाकिस्तान साझा कर रहे पहला स्थान

वेस्टइंडीज के विरुद्ध सर्वाधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने के रिकॉर्ड में भारत और पाकिस्तान 15-15 जीत के साथ पहला स्थान आपस में साझा कर रहे हैं। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड विराजमान हैं, जिन्होंने 24 मैचों में 10 बार वेस्टइंडीज को हराया है। दक्षिण अफ्रीका भी कैरेबियाई टीम को 10 बार शिकस्त दे चुका है। इसके बाद 8-8 जीत वाली न्यूजीलैंड और श्रीलंका का नंबर आता। विंडीज के खिलाफ 17 मैचों में 7 टी20 अपने नाम करने वाली ऑस्ट्रेलिया सातवें नंबर पर हैं।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें