IND vs AUS 2nd ODI: टीम की प्लेइंग XI में 2 बड़े बदलाव, ईशान-शार्दूल बाहर, रोहित की वापसी

IND vs AUS 2nd ODI: टीम की प्लेइंग XI में 2 बड़े बदलाव, ईशान-शार्दूल बाहर, रोहित की वापसी
IND vs AUS 2nd ODI: टीम की प्लेइंग XI में 2 बड़े बदलाव, ईशान-शार्दूल बाहर, रोहित की वापसी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापत्तनम में दूसरे मैच में स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बैटिंग के लिए बुलाया है। टीम इंडिया की प्लेइंग में 2 बड़े बदलाव हुए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भी 2 बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

भारत की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा बतौर कप्तान टीम में लौट आए हैं। उनकी वापसी के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ा है। इसके अलावा शार्दूल ठाकुर भी दूसरा मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। शार्दूल के स्थान पर अक्षर पटेल को लाया गया है।

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन से ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल बाहर हो गए हैं। इसके अलावा एलेक्स कैरी की जोश इंग्लिश की जगह वापसी हुई है।

ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरॉन ग्रीन, मार्कस स्टॉइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जैंपा

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।