भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium, Indore) में 1 मार्च से खेला जाएगा।
पहले ये टेस्ट धर्मशाला की मेजबानी में खेला जाना था। लेकिन मैदान तैयार न होने का कारण इसे इंदौर शिफ्ट कर दिया गया।
4 साल बाद इंदौर को टेस्ट की मेजबानी
इंदौर का होल्कर क्रिकेट स्टेडियम 4 साल बाद टेस्ट क्रिकेट की मेजबानी करने जा रहा है। इस मैदान पर लाल गेंद से पिछला मुकाबला साल 2019 में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया था। हाल ही में यहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय मैच का आयोजन हुआ था।
इंदौर में भारत का सौ प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड
इंदौर में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड 100 फीसदी रहा है। इस स्टेडियम में भारत ने दो टेस्ट खेले और दोनों बार धमाकेदार जीर हासिल की। 2016 में इंदौर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच अपना पहला टेस्ट होस्ट करने का मौका मिला था। वो मैच भारत ने 321 रनों से जीता था। इसके बाद नवंबर 2019 में टीम इंडिया ने इसी स्टेडियम में एक पारी और 130 रनों से बांग्लादेश को हराया था।
अब 1 मार्च से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला तीसरा टेस्ट होल्कर क्रिकेट स्टेडियम की मेजबानी में तीसरा टेस्ट होगा।