
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया है। अब तीसरा और आखिरी मुकाबला 4 अक्टूबर को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2022 से पहले भारतीय टीम अपना आखिरी टी20 मैच खेलेगी। वे इस मैच को जीतकर मेहमानों का क्लीन स्वीप करना चाहेंगे। वहीं साउथ अफ्रीका भारत के हाथों पहली बार टी20 में व्हाइट वॉश से बचना चाहेंगे।
सीरीज में 2-0 से आगे है टीम इंडिया
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 आगे चल रही है। बता दें कि विशाखापत्तनम में भारत ने 8 विकेट से मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। इसके बाद गुवाहाटी में दूसरा मुकाबला 16 रनों से जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज भी जीत ली। रोहित की नजरें अब मंगलवार को तीसरा टी20 जीतकर 3-0 से सीरीज जीतने पर होगी।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकते हैं रोहित
शुरुआत के दोनों मैचों में एक जैसी प्लेइंग इलेवन के साथ खेलने के बाद इंदौर में होने वाले तीसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा एक बदलाव के साथ उतर सकते हैं। बता दें कि ऑफ स्पिनर आर अश्विन अब तक सीरीज में कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं। दोनों मैचों में उनको कोई भी विकेट हाथ नहीं लगा। रविवार को दूसरे मैच में उन्होंने 4 ओवर में 37 रन खर्च किए। अब तीसरे मैच में अश्विन की जगह लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल खेलते दिखाई दे सकते हैं। गौरतलब हो कि चहल आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय प्लेइंग इलेवन का मुख्य हिस्सा हैं।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह