HomeIndia vs South AfricaIND vs SA 2nd T20: दूसरा टी20 जीतकर सीरीज जीतने उतरेगी टीम...

IND vs SA 2nd T20: दूसरा टी20 जीतकर सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

IND vs SA 2nd T20: दूसरा टी20 जीतकर सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
IND vs SA 2nd T20: दूसरा टी20 जीतकर सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa 2nd T20I) के बीच दूसरा टी20 रविवार 2 अक्टूबर को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। तिरुवनंतपुरम में पहला मैच में एकतरफा जीतने के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है। बता दें कि पहले मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया था। अब दूसरा मैच जीतकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा जमाने उतरेगी।

- Advertisement -

जसप्रीत बुमराह हुए बाहर

टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाकी दोनों टी20 मुकाबले नहीं खेलेंगे। वे पीठ में चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसी वजह से उन्होंने पहला मैच भी नहीं खेला था। बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को लाया गया है। उनको 7 महीने बाद टी20 टीम में चुना गया है। लेकिन सिराज के दूसरे मैच में खेलने की संभावना बेहद कम है।

एक बदलाव देखने को मिल सकता है

गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग-XI (Team India’s Playing XI) में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। ये बदलाव गेंदबाजी विभाग में होने की गुंजाइश है। गौरतलब हो कि पहले मैच में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया था। ऐसे में चहल दूसरे मैच से दोबारा वापसी करते हुए दिख सकते हैं। उनको ऑफ स्पिनर आर अश्विन के स्थान पर खिलाया जा सकता है। अश्विन ने पहले मैच में किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 8 रन दिए थे।

- Advertisement -

दूसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर