Search
Close this search box.

IND vs SA 1st T20: भारत ने एकतरफा जीता पहला टी20, साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर बनाई 1-0 की बढ़त

IND vs SA 1st T20: भारत ने एकतरफा जीता पहला टी20, साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर बनाई 1-0 की बढ़त
IND vs SA 1st T20: भारत ने एकतरफा जीता पहला टी20, साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर बनाई 1-0 की बढ़त

भारतीय टीम (Team India) ने तिरुवनंतपुरम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका (South Africa) को 8 विकेट से हरा दिया है। इस जीत की बदौलत टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। इसके पहले रोहित शर्मा से पहले बल्लेबाजी के बुलावे के बाद साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 106 रन ही जोड़ पाई। जवाब में भारत ने 16.4 ओवर में 2 विकेट खोने के बाद एकतरफा जीत अपने नाम की।

भारत की जीत में सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल की फिफ्टी

भारत ने साउथ अफ्रीका के 107 रनों के टारगेट को 16.4 ओवर में 8 विकेट बाकी रहते पूरा कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के विकेट सस्ते में गंवाने के बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़ते हुए टीम इंडिया की जीत पर मुहर लगा दिया। राहुल-सूर्यकुमार ने 63 गेंदों में 93 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की।

राहुल ने 19वीं फिफ्टी लगाते हुए 56 बॉल में 51 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों में 50 रनों की इनिंग खेली। उन्होंने 8वां अर्धशतक पूरा किया। मेहमानों के लिए कगिसो रबाडा और एनरिच नोर्टजे ने 1-1 विकेट झटका।

अर्शदीप और चाहर के आगे प्रोटियाज ने घुटने टेके

अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर की घातक गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज असहज नजर आए। देखते ही देखते 2.3 ओवर में 9 रन पर मेहमान टीम के आधे विकेट गिर गए। हालांकि केशव महाराज ने 35 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेल साउथ अफ्रीका को 100 रनों का स्कोर पार कराया। उन्होंने वेन पार्नेल और कगिसो रबाडा के साथ क्रमशः 36 और 33 रनों की साझेदारी निभाई।

वेन पार्नेल ने 24 और एडेन मारक्रम ने 25 रन बनाए। बाकी के खिलाड़ी दहाई का अंक भी पार नहीं कर पाए, जिसमें से 4 दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए।

अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 32 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट लिए। वहीं दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट हासिल किए। एक विकेट अक्षर पटेल के खाते में आया।

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो