इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम अगर पहला टेस्ट मैच गंवा देती है। तब वे 68.2 प्रतिशत अंक के साथ चौथे पायदान पर फिसल जाएंगे। जबकि इंग्लैंड 70.1 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर पहुंच जाएगा।
अगर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज नहीं खेली जाती है तब उनकी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी खत्म हो जाएगी।
साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर पाकिस्तान ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अपनी तीसरी जीत हासिल की। बता दें कि पाकिस्तान की ये 11 टेस्ट मैचों में तीसरी जीत है।
सीरीज में 426 रन बनाने वाले जो रूट को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला। जो रूट की इन पारियों के चलते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची में उलटफेर देखने को मिले हैं।
श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड ने 6 विकेट से जीत लिया है। श्रीलंका को 2-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में इंग्लैंड ने खुद जो जीवित रखा है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल के मुताबिक इंग्लैंड 352 पॉइंट्स और 65.2 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर है। जबकि श्रीलंका 19.0 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ सातवें नंबर पर है।
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भारतीय टीम फिलहाल 400 पॉइंट्स और 70.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है। जबकि ऑस्ट्रेलिया 332 पॉइंट्स और 73.8 प्रतिशत अंक लेकर पहले पायदान पर काबिज है।
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन 1500 रन पूरे करने वाले इकलौते बन गए हैं। उन्होंने 12 टेस्ट मैचों की 21 इनिंग्स में 4 शतक और 9 अर्धशतक जड़ते हुए 1542 रन बनाए।