HomeNewsटी-20 क्रिकेट: युजवेंद्र चहल के 3 विकेट है भारत की जीत की...

टी-20 क्रिकेट: युजवेंद्र चहल के 3 विकेट है भारत की जीत की गारंटी, यकीन न हो तो देखें ये आंकड़े

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल सीमित ओवर के फॉर्मेट में टीम इंडिया के बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। वनडे हो या टी-20 वे अपनी चतुराई भरी गेंदबाजी से किसी भी वक्त मैच का पासा पलटने की काबिलियत रखते हैं। आज हम चहल के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के ऐसे विशेष आंकड़ों पर नजर डालेंगे, जो साबित करते हैं कि चहल के एक पारी में 3 विकेट टीम इंडिया की जीत तय करते हैं।

युजवेंद्र चहल के 3 विकेट है भारत की जीत की गारंटी

टी-20 क्रिकेट: युजवेंद्र चहल के 3 विकेट है भारत की जीत की गारंटी, यकीन न हो तो देखें ये आंकड़े
यूजवेन्द्र चहल (Photo credit: Twitter)

45 मैचों के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में यूजवेन्द्र चहल ने 59 विकेट झटके हैं। वे जसप्रीत बुमराह (59 विकेट) के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले संयुक्त भारतीय गेंदबाज हैं। इन 45 टी-20 मुकाबलों में से चहल ने 8 दफा तीन या उससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया है। इन सभी 8 मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है। इसका मतलब हुआ कि जब-जब चहल ने एक पारी में कम से कम 3 विकेट झटके हैं, तब-तब भारत कोई भी मैच नहीं हारा है।

- Advertisement -

इन 8 टी-20 में यूजवेन्द्र चहल का सफर

फरवरी 2017 से अब (दिसंबर 2020) तक यूजवेन्द्र चहल ने 8 टी-20 मुकाबले ऐसे खेले हैं जिसमें उन्होंने 3 या उससे अधिक विकेट लेने का कमाल किया है। ये सिलसिला इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरू से शुरू हुआ था। जहां चहल ने 4 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट झटके थे। ये उनके टी-20 जीवन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। उसी साल श्रीलंका के विरुद्ध तीन मैचों में इस लेग स्पिनर ने क्रमशः 3/43, 4/23 और 4/23 का प्रदर्शन किया था।

इसके बाद 2018 में बांग्लादेश के साथ खेलते हुए यूजवेन्द्र ने 18 रन खर्च कर 3 विकेट झोली में डाले थे। इसी वर्ष आयरलैंड दौरे पर खेले गए दो टी-20 मुकाबलों में उन्होंने 38 और 21 रन देकर तीन-तीन विकेट अपने नाम किए थे। जबकि चहल ने आखिरी बार 3 विकेट लेने का कारनामा 4 दिसंबर 2020 को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध किया था। जहां उन्होंने कन्कशन सब्स्टिट्यूट नियम के तहत रवींद्र जडेजा का स्थान लिया था। तब चहल ने 25 रन के बदले 3 विकेट लेते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई थी।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर