Search
Close this search box.

T20 World Cup: आज IND vs IRE मैच, देखें आयरलैंड के खिलाफ भारत के टॉप-10 बल्लेबाज और गेंदबाज

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने अभियान का शंखनाद आज यानि 5 जून को रात आठ बजे से आयरलैंड के खिलाफ करेगा। बता दें कि दोनों टीमों की एकमात्र टक्कर 2009 के टी20 विश्व कप में हुई थी। वह मुकाबला भारत ने आठ विकेट से जीता था। भारत और आयरलैंड के बीच अब तक 7 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच हुए हैं। इस दौरान भारत के टॉप बल्लेबाज और गेंदबाज कौन रहे हैं, आइए जानते हैं।

आयरलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन

आयरलैंड के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन दीपक हुड्डा के बल्ले से निकले हैं। उन्होंने दो मैचों में 151 रन अपने नाम किए। दीपक हुड्डा आयरलैंड के विरुद्ध टी20आई में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय हैं। 2022 के आयरलैंड दौरे पर हुड्डा ने 104 रनों की शतकीय पारी खेली थी।

दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिनके बल्ले से आयरलैंड के खिलाफ 149 रन आए हैं। हिटमैन ने दो फिफ्टी लगाई। तीन मैचों में 118 रन बनाने वाले संजू सैमसन सूची में तीसरे स्थान पर हैं। इसके बाद सुरेश रैना ने 79 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 77 रन आयरिश टीम के खिलाफ मारे।

खिलाड़ीमैचपारीऔसतरन
दीपक हुड्डा22151.00151
रोहित शर्मा3374.50149
संजू सैमसन3359.00118
सुरेश रैना3239.5079
ऋतुराज गायकवाड़3277.0077
हार्दिक पांड्या4475.0075
शिखर धवन1174.0074
केएल राहुल1170.0070
यशस्वी जायसवाल2221.0042
रिंकू सिंह2138.0038

टी20I में आयरलैंड के विरुद्ध सबसे ज्यादा विकेट

टी20 इंटरनेशनल में आयरलैंड के विरुद्ध सबसे ज्यादा विकेट लेने की रेस में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के बीच टाई चल रहा है। तीन मैचों में जहां चहल के नाम सात विकेट हैं, वहीं कुलदीप ने दो मैचों में सात विकेट हासिल किए। दोनों में से कौन आगे निकलता है, देखना दिलचस्प रहेगा।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच में 6 विकेट चटकाए हैं। वह लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। चौथे पायदान पर पांच विकेट के साथ एक और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई मौजूद हैं। इसके बाद जहीर खान और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

खिलाड़ीमैचपारीऔसतविकेट
युजवेंद्र चहल3310.007
कुलदीप यादव225.287
जसप्रीत बुमराह339.666
रवि बिश्नोई3320.205
जहीर खान114.754
प्रसिद्ध कृष्णा2215.254
अर्शदीप सिंह2232.002
भुवनेश्वर कुमार3339.002
प्रज्ञान ओझा119.002
हार्दिक पांड्या4445.002

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें