Search
Close this search box.

IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को हराकर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, धराशायी हुए कई बड़े रिकॉर्ड

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

IND vs PAK Stats and Records: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मैच में भारत के हाथों पाकिस्तान को 6 रन की हार झेलनी पड़ी। भारत ने ऋषभ पंत के 42 रनों की बदौलत 119 रन बनाए थे। जवाब में जसप्रीत बुमराह की सधी हुई गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान 20 ओवर खेलने के बाद 113/7 रन बना पाया। 3/14 का जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड सौंपा गया। आइए अब भारत-पाकिस्तान मैच में बने रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं।

पाकिस्तान को हराकर भारत ने बनाए बड़े रिकॉर्ड

टीम इंडिया 120 रनों का लक्ष्य बचाने में कामयाब रही। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में ये भारत का सबसे छोटा टारगेट बन गया है, जिसे भारत ने सफलतापूर्वक डिफेंड किया। इसके पहले भारतीय टीम ने 2016 में जिम्बॉब्वे के विरुद्ध 139 रन डिफेंड किए थे। T20I में सबसे छोटे स्कोर जिनको भारत ने बचाए-

120 vs पाकिस्तान, न्यूयॉर्क 2024

139 vs जिम्बॉब्वे, हरारे 2016

145 vs इंग्लैंड, नागपूर 2017

ये भी पढ़ें | T20 World Cup 2024: पाकिस्तान को हराकर पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 बना भारत, USA को पछाड़ा

भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान को आठ मैचों में 7 बार हराया। केवल एक बार हार का मुंह देखना पड़ा। बता दें कि 2021 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान भारतीय टीम को शिकस्त देने में कामयाब रहा था। टी20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाक-

मैचविरोधीजगहसालनतीजा
पहला टी20भारत vs पाकिस्तानडरबन2007टाई (भारत ने bowl-out जीता)
दूसरा टी20भारत vs पाकिस्तानजोहांसबर्ग2007भारत 5 रन से जीता
तीसरा टी20भारत vs पाकिस्तानकोलंबो2012भारत 8 विकेट से जीता
चौथा टी20भारत vs पाकिस्तानमीरपुर2014भारत 7 विकेट से जीता
पांचवां टी20भारत vs पाकिस्तानएडन गार्डन्स2016भारत 6 विकेट से जीता
छठवां टी20भारत vs पाकिस्तानदुबई2021पाकिस्तान 10 विकेट से जीता
सातवां टी20भारत vs पाकिस्तानमेलबर्न2022भारत 4 विकेट से जीता
आठवां टी20भारत vs पाकिस्तानन्यूयॉर्क2024भारत 6 रन से जीता

टी20 विश्व कप में भारत एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है। टीम इंडिया ने श्रीलंका और पाकिस्तान को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। श्रीलंका ने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में छह-छह मैच जीते हैं। टी20 वर्ल्ड कप में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत-

भारत-7 vs पाकिस्तान

श्रीलंका-7 vs वेस्टइंडीज

पाकिस्तान- 6 vs बांग्लादेश

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ 13 रन की पारी खेलने वाले रोहित ने टी20 विश्व कप के 41 मैचों में 1028 रन बना लिए हैं। 31 मैचों में 1016 रनों के साथ जयवर्धने तीसरे स्थान पर खिसक गए। 1146 रनों के साथ विराट कोहली के नाम सर्वाधिक टी20 वर्ल्ड कप में रनों का रिकॉर्ड दर्ज है। T20 WC में सबसे ज्यादा रन-

खिलाड़ीमैचऔसतस्ट्रा. रेटरन
विराट कोहली2971.62130.671146
रोहित शर्मा4135.44128.171028
महेला जयवर्धने3139.07134.741016
क्रिस गेल3334.46142.75965
डेविड वॉर्नर3626.50134.07901

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें