Search
Close this search box.

IND vs IRE: आज रोहित लगा सकते हैं रिकॉर्ड्स की झड़ी, कोहली की नजर धोनी के रिकॉर्ड पर

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आठवां मैच आज भारत और आयरलैंड के बीच न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात आठ बजे से खेला जाएगा। इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्ले से कई बड़े रिकॉर्ड देखने को मिल सकते हैं। आइए इन रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

भारत-आयरलैंड मैच में रोहित-कोहली बना सकते हैं 5 रिकॉर्ड

रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (तीनों फॉर्मेट मिलाकर) में 597 छक्के जड़ चुके हैं। 600 छक्कों के ऐतिहासिक रिकॉर्ड से रोहित तीन छक्के दूर हैं। तीसरा छक्का जड़ते ही रोहित 600 अंतर्राष्ट्रीय छक्के पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। 553 छक्के जड़ने वाले क्रिस गेल सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।

तीन रन बनाते ही रोहित शर्मा आयरलैंड के विरुद्ध टी20आई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे। अभी दीपक हुड्डा 151 रन के साथ इस मामले में नंबर वन हैं। रोहित ने आयरिश टीम के खिलाफ 149 रन बना लिए हैं।

ये भी पढ़ें | IND vs IRE T20: आयरलैंड के खिलाफ भारत 7-0 से आगे, देखें सभी टी20 मैचों का हाल

आज के मैच में 26 रन बनाते ही रोहित टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 रन पूरे कर लेंगे। 4000 टी20I रन पूरे करने वाले रोहित तीसरे खिलाड़ी बनेंगे। विराट कोहली (4037) और बाबर आजम (4023) पहले ही इस मुकाम को हासिल कर चुके हैं। फिलहाल रोहित नाम 151 मैच में 3974 रन दर्ज है।

963 रन बना चुके रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे करने के लिए 37 रन की जरुरत है। ऐसा करते ही रोहित विश्व कप में एक हजार रन पूरे करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। इस मामले में विराट कोहली (1141) और महेला जयवर्धने (1016) टॉप-2 खिलाड़ी हैं।

57 रन बनाते ही विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में डेथ ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नंबर वन बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली के नाम 12 पारी में 209 रन दर्ज हैं। फिलहाल इस मामले में एमएस धोनी 265 रन के साथ शीर्ष पर हैं।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें