Search
Close this search box.

टी20 वर्ल्ड कप 2022: अगर बारिश में रद्द हुए आज के दोनों मैच, तब इन दो टीमों को मिलेगी सुपर-12 में एंट्री

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
टी20 वर्ल्ड कप 2022: अगर बारिश में रद्द हुए आज के दोनों मैच, तब इन दो टीमों को मिलेगी सुपर-12 में एंट्री
टी20 वर्ल्ड कप 2022: अगर बारिश में रद्द हुए आज के दोनों मैच, तब इन दो टीमों को मिलेगी सुपर-12 में एंट्री

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 राउंड में ग्रुप ए से श्रीलंका और नीदरलैंड ने जगह पक्की कर ली है। बाकी के दो स्थानों पर कब्जा करने के लिए आज शुक्रवार को ग्रुप बी में वेस्टइंडीज का मुकाबला आयरलैंड और स्कॉटलैंड का मुकाबला जिम्बाब्वे से होगा। दोनों मैच हॉबार्ट में खेले जाएंगे।

जीतने वाली टीम सुपर-12 में क्वालिफाई करेगी

ग्रुप बी की सभी टीमों यानी स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज और आयरलैंड के पास दो मैच खेलने के बाद दो-दो अंक हैं। इन चारों टीमों के बीच नेट रन रेट का फासला है। ऐसे में जो भी टीम जीतेगी वो 4 अंक लेकर सुपर-12 के लिए क्वालिफाई कर लेगी। वहीं हारने वाली टीमों को घर वापस लौटना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें | T20 World Cup 2022: ग्रुप ए के सभी मैच खत्म, श्रीलंका और नीदरलैंड ने बनाई सुपर-12 में जगह, नामीबिया और यूएई बाहर

बारिश में मैच रद्द हुए तो क्या होगा

टी20 वर्ल्ड कप 2022: अगर बारिश में रद्द हुए आज के दोनों मैच, तब इन दो टीमों को मिलेगी सुपर-12 में एंट्री
टी20 वर्ल्ड कप 2022: अगर बारिश में रद्द हुए आज के दोनों मैच, तब इन दो टीमों को मिलेगी सुपर-12 में एंट्री

भले ही क्वालिफायर राउंड का कोई भी मुकाबला बारिश के चलते रद्द नहीं हुआ है। लेकिन आज हॉबार्ट में होने वाले दोनों मैचों में बारिश की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। पहले ही हम भारत समेत अन्य टीमों के कई वॉर्मअप मैच बारिश में धुलते हुए देख चुके हैं।

इस स्थिति में सवाल उठता है कि अगर वेस्टइंडीज बनाम आयरलैंड और स्कॉटलैंड बनाम जिम्बाब्वे मैच बारिश की भेंट चढ़ता है, तब किन दो टीमों को सुपर-12 में जगह मिलेगी?

चूंकि चारों टीमों के खाते में बराबर दो-दो अंक हैं, ऐसे में दोनों मुकाबले रद्द होने पर नेट रन रेट का सहारा लिया जाएगा। तब पॉइंट्स टेबल में बेहतर नेट रन रेट वाली टॉप-2 टीमों को सुपर-12 का टिकट मिलेगा। इस लिहाज से स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे को सुपर-12 में जगह मिल जाएगी। वहीं दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज और आयरलैंड की घर वापसी हो जाएगी।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें