IND vs ENG, SEMI-FINAL: टीम इंडिया की पहले बैटिंग, जानिए पंत या कार्तिक किसे मिला मौका, देखें प्लेइंग 11

IND vs ENG, SEMI-FINAL: टीम इंडिया की पहले बैटिंग, जानिए पंत या कार्तिक किसे मिला मौका, देखें प्लेइंग 11
IND vs ENG, SEMI-FINAL: टीम इंडिया की पहले बैटिंग, जानिए पंत या कार्तिक किसे मिला मौका, देखें प्लेइंग 11

एडिलेड ओवल के मैदान भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में जोस बटलर ने टॉस जीत लिया है। उन्होंने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। इस मैच की विजेता टीम रविवार को पाकिस्तान के साथ मेलबर्न में फाइनल में दो-दो हाथ करेगी।

टूर्नामेंट में लगातार 5वीं बार पहले बैटिंग करेगा भारत

पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले ही मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया था। वो मैच उन्होंने 4 विकेट से जीता था। इसके बाद बाकी के चारों लीग मैचों में भारतीय टीम को पहले बैटिंग करने को मिला। इस दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ छोड़ बाकी के तीन मैच भारत ने जीते। आज भी टीम इंडिया बैटिंग करते नजर आने वाली है।

ये भी पढ़ें | IND vs ENG SEMI-FINAL: टी20 में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने उतरेंगे विराट कोहली, बस 42 रनों की जरूरत

टीम इंडिया की ओर से कोई बदलाव नहीं

सेमीफाइनल मुकाबले के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। बता दें कि नेट्स में अभ्यास के दौरान रोहित की दाईं कलाई में चोट आई थी। लेकिन वे इस मैच में खेलने के लिए फिट हैं। इसके अलावा भारत ने दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत के साथ ही खेलने का फैसला लिया है।

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

एक नजर इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन पर

डेविड मलान और मार्क वुड चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह फिलिप सॉल्ट और क्रिस जोर्डन आज का मैच खेलेंगे।

जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, फिलिप सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक्स, लियाम लिविंगस्टन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, क्रिस जोर्डन

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Comment