Search
Close this search box.

टी20 वर्ल्ड कप 2022: अगर बारिश में रद्द हुआ पाकिस्तान-इंग्लैंड फाइनल तो इस टीम को चुना जाएगा विजेता

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
टी20 वर्ल्ड कप 2022: अगर बारिश में रद्द हुआ पाकिस्तान-इंग्लैंड फाइनल तो इस टीम को चुना जाएगा विजेता
टी20 वर्ल्ड कप 2022: अगर बारिश में रद्द हुआ पाकिस्तान-इंग्लैंड फाइनल तो इस टीम को चुना जाएगा विजेता

टी20 वर्ल्ड कप 2022 अपने आखिरी पढ़ाव पर है। पहले सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड को हराकर पाकिस्तान ने तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को मात देकर फाइनल में जगह बनाई। अब पाकिस्तान और इंग्लैंड खिताबी मुकाबले में 13 नवंबर को भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे से मेलबर्न में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे।

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड फाइनल में बारिश का साया

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाले फाइनल में बारिश का खतरा बना हुआ है। रविवार को मेलबर्न में 90 प्रतिशत बारिश की संभावना बताई गई है। ऐसी ही आशंका अगले दिन सोमवार को यानी रिजर्व-डे के लिए भी व्यक्त की गई है। ऐसे में खिताबी जंग बारिश के साए में होना पक्का नजर आ रहा है।

रद्द हुआ मुकाबला तो कौन होगा विजेता

रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले का नतीजा तय करने के लिए 10-10 ओवर होने जरूरी है। बारिश के कारण अगर ऐसा नहीं हो पाता है, तब मैच अगले दिन रिजर्व-डे पर पूरा करने की कोशिश होगी। यानी रविवार को मैच जहां पर रुकेगा, सोमवार को दोबारा वहीं से शुरू होगा। किसी भी हाल में मैच पूरा हो सके इसके लिए आईसीसी ने 13 नवंबर के लिए 30 मिनिट का अतिरिक्त समय जोड़ा है। जबकि 14 नवंबर के लिए यही समय 4 घंटे कर कर दिया गया है।

इन सबके बाद भी अगर दोनों दिन बारिश होती है और मैच पूरा नहीं हो पाता है या रद्द कर दिया जाता है। तब पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। यानी विश्व कप की ट्रॉफी दोनों टीमों के बीच साझा की जाएगी।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें