पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 33 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 की सेमीफाइनल की रेस में खुद को जीवित रखा है। बता दें कि सिडनी में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 185 रन बनाए थे। जवाब में बारिश से बाधित मैच में साउथ अफ्रीका ने 14 ओवर में 9 विकेट पर 108 रन बनाए।
बारिश के कारण रुका खेल
पाकिस्तान के 186 रनों को पूरा करने उतरे साउथ अफ्रीका ने पहले ही ओवर में क्विंटन डिकॉक का विकेट खो दिया। डिकॉक अपना खाता भी नहीं खोल सके। रिले रोसौव भी 7 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। कप्तान टेम्बा बावुमा ने 36 और एडेन मारक्रम ने 20 रन की पारी खेली। इस प्रकार साउथ अफ्रीका ने 9 ओवर में 4 विकेट पर 69 रन बना लिए थे। तब बारिश ने खलल डाला और खेल रोक दिया गया।
साउथ अफ्रीका को मिला नया लक्ष्य
खेल दोबारा शुरू होने के बाद साउथ अफ्रीका 14 ओवर में 142 रनों का नया लक्ष्य मिला। लेकिन वे 14 ओवर में 9 विकेट पर 108 रन तक पहुंच सके। पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 3 ओवर के कोटे में 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जबकि लेग स्पिनर शादाब खान 2 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। जबकि नसीम शाह, हैरिस रौफ और मोहम्मद वसीम ने एक-एक विकेट लिया।
शादाब खान और इफ्तिखार अहमद की फिफ्टी
कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिज़वान और शान मसूद की तिकड़ी के असफल होने के बाद इफ्तिखार अहमद और शादाब खान की फिफ्टी के बलबूते पाकिस्तान 20 ओवर में 9 विकेट पर 185 रनों के विराट तक पहुंच पाया। इफ्तिखार अहमद ने टी20आई का तीसरा अर्धशतक जड़ते हुए 35 बॉल में 51 रन बनाए। शानदार ऑलराउंडर खेल दिखाने वाले शादाब खान प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
ऑलराउंडर शादाब खान ने टी20 इंटरनेशनल का पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने केवल 22 गेंदों में 52 रन ठोक दिए। उनके बल्ले से 3 चौके और 4 छक्के निकले। इन दोनों खिलाड़ियों का साथ मोहम्मद हैरिस और मोहम्मद नवाज ने 28 रनों की इनिंग खेलकर कर दिया।
प्रोटियाज के लिए एनरिक नोर्टजे ने 4 ओवर में 41 रन खर्च कर 4 बड़े विकेट झटके। वहीं वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगीडी और तबरेज शामसी ने एक-एक विकेट लिया।