Search
Close this search box.

टी20 वर्ल्ड कप 2022: इन 2 शर्तों को पूरा करते ही फाइनल में दोबारा भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, जानिए दोनों शर्तें

टी20 वर्ल्ड कप 2022: इन 2 शर्तों को पूरा करते ही फाइनल में दोबारा भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, जानिए दोनों शर्तें
टी20 वर्ल्ड कप 2022: इन 2 शर्तों को पूरा करते ही फाइनल में दोबारा भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, जानिए दोनों शर्तें

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल राउंड के लिए चारों टीमें पक्की हो गई है। ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने तो वहीं ग्रुप-2 से भारत और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। अपने ग्रुप में न्यूजीलैंड पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान रहा। दोनों टीमों ने 7 अंक अर्जित किए। उधर 8 अंकों वाली भारतीय टीम ने पहले और पाकिस्तान ने 6 अंक लेकर दूसरे स्थान पर कब्जा किया।

9 और 10 नवंबर को सेमीफाइनल

अब पहला सेमीफाइनल 9 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ग्रुप-1 की नंबर 1 टीम न्यूजीलैंड और ग्रुप-2 की नंबर 2 टीम पाकिस्तान के मध्य खेला जाएगा। इसके बाद ग्रुप-2 की नंबर 1 टीम भारत और ग्रुप-1 की नंबर 2 टीम इंग्लैंड एडिलेड ओवल में 10 नवंबर को आमने-सामने होंगे। दोनों मुकाबलों की विजेता टीम 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में फाइनल में भिड़ेंगी।

भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल की शर्तें

बुधवार को अगर पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है, तो वे सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे। वहीं अगर भारत इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को होने वाला दूसरा सेमीफाइनल जीत लेता है, तब वे फाइनल में प्रवेश कर लेंगे। ऐसा होते ही हमें 13 नवंबर को एमसीजी में होने वाले फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच जंग देखने को मिलेगी।

दूसरी बार होगी फाइनल में टक्कर

अगर भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल खेलते हैं, तो ये दूसरा मौका होगा जब दोनों टीमें सबसे छोटे फॉर्मेट वाले वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेंगी। इसके पहले भारत और पाकिस्तान 2007 के वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुए थे। तब पाकिस्तान को 5 रन से हराकर टीम इंडिया चैंपियन बना था।

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो